एलसीडी व मॉनिटर के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बेनक्यू ने अपना पीजी (प्रो ग्राफिक्स) सीरीज में एक और मॉनिटर पीजी2401पीटी (PG2401PT) लॉन्च किया है। यह मॉनिटर खासतौर से प्रोफेशनल कार्यो के लिए बनाया गया है।
यह कलर मैनेजमेंट मॉनिटर है और कंपनी का कहना है कि यह ग्राफिक्स डिजाइनर, फोटोग्राफर के लिए अधिक फायदेमंद साबित होगा। इसके माध्यम से प्रोफेशनलिस्ट बेहतर से बेहतर कार्य कर सकते हैं।
पीजी2401पीटी के फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 100 प्रतिशत सीएमवाईके (CMYK) कलर स्पेस, 99 प्रतिशत एडब आरजीबी (RGB) कलर स्पेस, 14 बिट (Bit) 3डी लुकअप (3D look up) टेबल के अतिरिक्त ब्राइटनेस के लिए बेहतरीन फंक्शन की सुविधा है।
डेल्टा E≤2 पर आधारित इस मॉनिटर का डिजाइन खूबसूरत होने के साथ ही कलर क्वालिटी की डिमांड को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जो कि डिजाइन या फोटोग्राफी के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कलर प्रूफिंग (Color Proofing) का कार्य करेगा।
इस मॉनिटर में कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए यूएसबी 3.0 पोर्ट/कार्ड रीडर दिया गया है जिसके द्वारा तीव्र गति से फाइल ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध है। ऑन स्क्रीन डिसप्ले में ऑटोमेटिक रोटेशन के साथ ही पोर्टरेट (Portrait) और लैंडस्पेस मोड भी किया जा सकता है।
भारत में बेनक्यू की ऑफिशियली साइट www.BenQ.co.in. पर इस मॉनिटर की कीमत 115000 रुपए है।
Comments
Post a Comment