वैलेंटाइंस डे (valentine day) के मौके पर मानों मोबाइल (Wham mobiles) फोन बाजार में बाढ़ सी आ गई हो हर कंपनी वैलंटाइन पर स्पेशल फोन या कुछ खास एप्लिकेशन लॉन्च कर रही है।

इन फीचर फोंस की खासियत है कि इसमें प्यार की निशानी के रूप में प्रचलित ताजमहल (Tajmahal) को प्रिंट किया गया है।
यदि आप अपने किसी खास को हमेशा अपने प्यार का अहसास कराना चाहते हैं तो तकनीक के जमाने में यह एक बेहतर तोहफे का ऑप्शन हो सकता है।
इन फोंस को काले, लाल, सफेद व काले रंग के खूबसूरत मिश्रण के साथ डिजाइन किया गया है।
वैम कंपनी ने ताजमहल पर आधारित दो फोन डब्ल्यू206 और डब्ल्यू186 लॉन्च किया है। इन दोनों फोंस में पीछे की तरफ ताजमहल को प्रिंट किया गया है जो कि देखने में काफी खूबसूरत भी है।

इसके अलावा फोन में 1,000 एमएएच बैटरी तथा ऑडियो विडियो प्लेयर, वायरलैस रेडियो, ब्लूटूथ और जीपीआरएस की सुविधा उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 1,399 रुपए है।
वहीं मिनी ताजमहल (mini tajmahal) डब्ल्यू186 में 1.8 इंच की क्रिस्टल क्लियर डिसप्ले है।
डुअल सिम आधारित इस फोन में टॉर्च, जीपीआएस, ऑडियो और विडियो प्लेयर, कॉल रिकॉर्डर, वायरलैस एफएम, ब्लूटूथ तथा 16जीबी तक मैमोरी स्टोरेज की सुविधा है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1,000 एमएएच बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह फोन 1,299 रुपए में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment