भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोश मोबाइल (Josh Mobiles) ने बाजार में अपना बजट फोन पेश किया है। जिसकी कीमत केवल 1,499 रुपए है।
जेएम-2400 (JM2400) के नाम से लॉन्च किए गए इस बार फोन में 3डी उपभोक्ता लाइव वॉलपेपर (live wallpaper) का उपयोग कर सकते हैं। जेएम-2400 में 2.4 इंच की स्क्रीन है।
अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स के तौर पर फोन में मैमोरी कार्ड के द्वारा 8जीबी एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है।
ब्लूटूथ की भी सुविधा है जिसके माध्यम से म्यूजिक फाइल, फोटो और विडियो आसानी से ट्रांसफर किए जा सकते हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 2400 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है।
कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 600 मिनट का टॉकटाइम और 350 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देती है। साथ ही फोन में टॉर्च की भी सुविधा दी गई है।
यह फोन जीपीआरएस को सपोर्ट करता है इसके अलावा फोन में शामिल एफएम तथा बेहतरीन स्पीकर के द्वारा आप म्यूजिक का भी मजा ले सकते हैं। फोन इंग्लिश व हिंदी दोनों भाषाओं में कार्य करता है तथा बाजार में यह फोन काले, सिल्वर व लाल रंग में उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment