एप्पल ने आईफोन 5सी (Apple iPhone 5C 16 GB) को 41,900 रुपए में लॉन्च किया था किंतु अब यह फोन कई ऑनलाइन साइट्स पर कम कीमत में उपलब्ध हो रहा है।
ऑनलाइन साइट शॉपक्लाउज डॉट कॉम (Shopclues.com) पर यह फोन सबसे कम कीमत 36,300 रुपए में उपलब्ध है।
फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज साइक्लोन का डुअलकोर एआरएम वी 8 प्रोसेसर है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 8.0 मैगापिक्सल कैमरा है तथा पावर बैकअप के लिए 1560 एमएएच बैटरी दी गई है।
फोन में अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध है। वहीं आईफोन 5सी एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा से वंचित है।
ऑनलाइन साइट फ्लिपकर्ट (Flipkart) पर यह फोन 38,200 रुपए में उपलब्ध है और वहीं स्नैपडील डॉट कॉम (Snapdeal.com) पर इसे 39,189 रुपए में बेचा जा रहा है। अमेज़ॉन डॉट (Amazon.com) कॉम पर फोन 36,999 रुपए में उपलब्ध है।
ऑनलाइन साइट शॉपक्लाउज डॉट कॉम (Shopclues.com) पर यह फोन सबसे कम कीमत 36,300 रुपए में उपलब्ध है।
आईफोन 5सी 16 जीबी के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो देखने में सुंदर व स्टाइलिश होने के साथ ही इसमें 4.0 इंच की कपैसिटिव टच स्क्रीन है जिस पर छोटी मोटी रगड़ से बचाव के लिए गोरिल्ला ग्लास (gorilla glass) का इस्तेमाल किया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन गुलाबी, हरा और पीला सहित कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध है।
फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज साइक्लोन का डुअलकोर एआरएम वी 8 प्रोसेसर है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 8.0 मैगापिक्सल कैमरा है तथा पावर बैकअप के लिए 1560 एमएएच बैटरी दी गई है।
फोन में अन्य कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा उपलब्ध है। वहीं आईफोन 5सी एक्सपेंडेबल मैमोरी की सुविधा से वंचित है।
Comments
Post a Comment