नया आईपैड नई स्टाइल और ताकत के साथ।
आज पूरा बाजार टैबलेट से भरा पड़ा है। परंतु आईपैड (ipad) का एक अलग स्थान है और बाकी टैबलेट अलग। एप्पल (Apple) ही वह कंपनी है जिसने बाजार में टैबलेट की नई सेग्मेंट खड़ी कर दी। हालांकि पिछले कई सालों से एक ही तरह का आईपैड (ipad air) देखने को मिल रहा था लेकिन इस बार कंपनी ने काफी बदलाव किया है। ऐसे में नए आईपैड के सामने कई सवाल खड़े होते हैं। क्या वह स्टाइल और परफॉरमेंस के मामले में पुराने आईपैड की बराबरी कर पाएगा? परीक्षण के दौरान हमने इन्हीं सवालों के उत्तर जानने की कोशिश की।
आज पूरा बाजार टैबलेट से भरा पड़ा है। परंतु आईपैड (ipad) का एक अलग स्थान है और बाकी टैबलेट अलग। एप्पल (Apple) ही वह कंपनी है जिसने बाजार में टैबलेट की नई सेग्मेंट खड़ी कर दी। हालांकि पिछले कई सालों से एक ही तरह का आईपैड (ipad air) देखने को मिल रहा था लेकिन इस बार कंपनी ने काफी बदलाव किया है। ऐसे में नए आईपैड के सामने कई सवाल खड़े होते हैं। क्या वह स्टाइल और परफॉरमेंस के मामले में पुराने आईपैड की बराबरी कर पाएगा? परीक्षण के दौरान हमने इन्हीं सवालों के उत्तर जानने की कोशिश की।
खूबी
शानदार डिजाइन।
ताकतवर हार्डवेयर।
आसान इंटरपफेस (interface) और एप्लिकेशन।
ताकतवर हार्डवेयर।
आसान इंटरपफेस (interface) और एप्लिकेशन।
खामी
कीमती।
सीमित ब्लूटूथ का उपयोग।
5.0 मेगापिक्सल कैमरा।
सीमित ब्लूटूथ का उपयोग।
5.0 मेगापिक्सल कैमरा।
लुक
आईपैड एयर (Apple ipad air) अपने नाम के समान ही एक बेहतर अहसास कराएगा। हालांकि टैबलेट में 9.7 इंच का डिसप्ले है बावजूद इसके वजन मात्रा 469 ग्राम है। इस वजन के डिवाइस को आप घंटों हाथ में लिए उपयोग कर सकते हैं। हां, जहां पहले के आईपैड में आपको स्क्रीन के चारों ओर काफी खाली स्थान देखने को मिलता था वहीं इसमें नहीं मिलेगा। इस कारण आईपैड पहले की अपेक्षा छोटा लगता है। हालांकि जितना यह हल्का है उतना ही पतला भी। टैबलेट की मोटाई 7.5 एमएम है। ऐसे में इसे बेहद ही स्लीक कहा जा सकता है। जहां तक हार्डवेयर बटन की बात है तो आपको वही मिलेंगे जो पहले के आईपैड में देखने को मिलते थे। कहा जा सकता है कि अहसास बेहतर रहा और पुराने आईपैड से ज्यादा बेहतर है।
हार्डवेयर
एप्पल आईपैड एयर (Apple ipad air) में 9.7 इंच की स्क्रीन है जिसे 2048x1536 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है। वहीं अन्य आईपैड की तरह इसे भी रेटीना डिसप्ले तकनीक के साथ पेश किया गया है जो स्पष्ट प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। टैबलेट की स्क्रीन ऑलियोफोबिक कोटेड (oleo phobic coated) है जो इसे छोटी-मोटी रगड़ से बचाता है। वैसे तो बाजार में यह 16/32/64/128 जीबी मैमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है लेकिन हमने 16 जीबी वाई-फाई मॉडल का परीक्षण किया है। मल्टीटास्किंग और तेज काम करने के लिए इसमें 1 जीबी डीडीआर3 रैम है। प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर साइक्लोन प्रोसेसर है। वहीं पावरवीआर जी6430 क्वाडकोर (Quad core) ग्राफिक्स है जो आपको बेहतर ग्राफिक्स का भरोसा दिलाता है। आईपैड एयर में भी आईफोन 5एस की तरह 64 बिट्स प्रोसेसर देखने को मिला। प्रोसेसिंग बहुत तेज और इसमें कोई शक नहीं कि यह बाजार में उपलब्ध सबसे तेज टैबलेट में एक है। जैसा कि मालूम है कि एप्पल के किसी भी डिवायस में एक्सपेंडेबल मैमोरी सपोर्ट नहीं होता इसमें भी आपको इंटरनल मैमोरी पर ही निर्भर रहना होगा।
दो बातें
एप्पल ने आईपैड के लिए पहली बार एयर का नाम उपयोग किया अन्यथा अब आईपैड 2, 3 और 4 जेनरेशन नाम से उपलब्ध् था। एयर नाम के साथ ही कंपनी ने डिजाइन में भी बदलाव किया है अन्यथा अब तक सभी आईपैड के डिजाइन भी एक जैसे थे।
आईओएस 7 आॅपरेटिंग के साथ कंपनी ने आईपफोन 5एस में पिफंगरप्रिंट स्कैनर को पेश किया है लेकिन यह पफीचर आईपैड एयर में देखने को नहीं मिला।
सॉफ्टवेयर
एप्पल आईपैड एयर को आईओएस 7 ऑपरेटिंग पर पेश किया गया है। हालांकि आईफोन 5एस की तरह इसमें आपको फिंगर प्रिंट स्कैनर नहीं मिलेगा। हां, बाकी आईकान और मेन्यू में थोड़े बदलाव जरूर मिलेंगे। मेन्यू का तरीका वही पुराना हैं जहां आप स्वाइप कर उसे देख सकते हैं। वहीं स्क्रीन के नीचे और उफपर से नोटिफिकेशन और कंट्रोल सेंटर दिया गया है। कीपैड में भी थोड़ा अंतर हैं। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ है। वहीं आईफोन 5एस की तरह इसमें भी लाइटनिंग चार्जर दिया गया है। हालांकि इसमें प्रीलोडेड एप्लिकेशन बहुत कम है लेकिन आईट्यून स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
मल्टीमीडिया
एप्पल आईपैड एयर में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा है। हालांकि इसके पहले संस्करण में भी इतना ही मेगापिक्सल का था लेकिन इस बार परफॉर्मन्स के मामले में यह कहीं आगे है। टैबलेट की पिक्चर क्वालिटी बहुत शानदार मिली।
वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसका प्रोसेसर इतना ताकतवर है कि आप भारी भरकम इमेज एडिट करें या कुछ और यह सब कुछ बेहतर तरीके से करने में सक्षम है। सेकेंडरी कैमरा 1.2 मेगापिक्सल है। जिसका उपयोग आप वीडियो कोलिंग या चैटिंग के लिए कर सकते हैं। म्यूजिक के लिए आईट्यून प्लेयर है और ऑडियो क्वालिटी बहुत तेज तो नहीं लेकिन बहुत अच्छी है।
क्यों खरीदें
एप्पल आईपैड एयर एक स्टाइलिश और स्मार्ट डिवायस है। इसकी बिल्ट क्वालिटी शानदार है और मैटल बॉडी एक अलग अहसास कराती है। डिसप्ले का तो कहना ही नहीं। बिल्कुल साफ व स्पष्ट। रही बात परफार्मेंस की तो बेजोड़ है। उपयोग के बाद कहा जा सकता है कि यह बाजार में उपलब्ध् सबसे तेज टैबलेट में से एक है।
क्यों न खरीदें
इसमें कोई शक नहीं कि बेहतर है लेकिन सिपर्फ वाइ-पफाई 16 जीबी मॉडल के लिए आपको भारी भरकम कीमत चुकानी होगी। नए संस्करण में हम आशा कर रहे थे कि शायद 8.0 मेगापिक्सल कैमरा हो लेकिन 5.0 मेगापिक्ल कैमरा ही है। आईपफोन 5एस की तरह फिंगरप्रिंट स्कैनर भी इसके साथ आपको नहीं मिलेगा। ये सारे कारण आपको इसे लेने से रोक सकते हैं।
विकल्प
एप्पल आईपैड एयर की 16 जीबी वाई-फाई माडल की कीमत 35,900 रुपए है।
विकल्प के तौर पर आप एसर आईकोनिया डब्ल्यू4 देख सकते हैं जिसकी कीमत 26,000 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 240 x 169.5 x 7.5 एमएम
वजनः 469 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी
बैटरीः ली-पो 8820 एमएएच
स्क्रीनः 99.7 इंच, कपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय (घंटे): 10/-
ब्लूटूथ/वाईपफाईः हां/हां
पफोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः -
अन्यः ए7 प्रोसेसर, आईट्यून एप्स स्टोर।
कीमतः 35,900 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 9/10
विशेषताएं- 9/10
कार्यक्षमता- 9/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 8/10
कुल- 86%
Comments
Post a Comment