बाली में चल रहे सैमसंग फोरम 2014 (Samsung Forum 2014) के दौरान सैमसंग ने तीन डिवाइस लॉन्च किए। गैलेक्सी नोट प्रो, गैलेक्सी ग्रांड नियो और गैलेक्सी नोट 3 नियो नाम से लॉन्च किए गए इन डिवाइस कई महत्वपूर्ण फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है। वैसे ऑफिशियली तौर पर कंपनी सीईएस के दौरान सैमसंग गैलेक्सी नोट प्रो 12.2 टैबलेट को प्रदर्शित कर चुकी है। अब यह टैबलेट भारतीय बाजार में आने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
इस (Samsung galaxy note pro 12.2) टैबलेट को ऑफिस कार्य के लिए भी आसानी से उपयोग किया जा सकता है। इसके अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 3जी रैम के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64जीबी तक मैमोरी उपयोग कर सकते हैं। यूजर इंटरफेस लैस इस टैबलेट को मल्टी विंडोज (multi-windows) फीचर से लैस किया गया है।
टैबलेट में ऑटो फोकस और एलईडी फ़्लैश के साथ 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। टैबलेट में पावर बैकअप के लिए ली-ऑन 9500 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह टैबलेट 64,990 रुपए में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो लॉन्च:- सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड और ग्रांड2 की सफलता के बाद कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो को लॉन्च कर दिया हैं।
सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें कई नए फीचर्स का भी उपयोग किया गया है। साथ ही यह फोन कई आर्कषित रंगों सफेद, काले, ऑरेंज और लाइम ग्रीन में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो (samsung galaxy grand neo) में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.0 इंच की स्क्रीन है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और इसे एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मैगापिक्स्सल रियर कैमरा है तथा सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का है। ग्रांड नियो की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जबकि 1 जीबी की रैम मैमोरी है। ग्रांड को भारत में वोडाफोन बंडलिंग के साथ पेश किया गया है जहां गैलेक्सी ग्रांड नियों के उपभोक्ता वोडोफोन के साथ 1 जीबी का डाटा दो महीने के तक मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। बाजार में यह 18,450 रुपए में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो:- सैमसंग मोबाइल ने नोट सीरीज का नया संस्करण गैलेक्सी नोट 3 नियो (Samsung Galaxy Note3 Neo) को भारतीय बाजार में पेश किया है। नए नोट की कीमत 40,900 रुपए है।
सैमसंग का यह नया गैलेक्सी नोट 3 नियो, पुराने गैलेक्सी नोट 3 (Samsung Galaxy Note 3) की अपेक्षा स्पेसिफिकेशन में थोड़ा कम है। गैलेक्सी नोट 3 में जहां क्वाडकोर प्रोसेसर देखने को मिला था। वहीं नियो में हेक्सा कोर प्रोसेसर (Hexa core Processor) है।
फोन में एक 1.7 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर (1.7 GHz Quad core) प्रोसेसर दिया गया है जबकि दूसरा 1.3 गीगाहर्ट्ज (1.3GHz Dual core) का डुअलकोर प्रोसेसेर हैं। इसके साथ ही 2 जीबी की रैम मैमोरी है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो में 5.5 इंच का सुपर एमोलेट डिसप्ले है जिसे 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मैगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि 2.0 मैगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। नोट3 नियो की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है औरन इमसें 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.3 जेलीबीन आधारित इस फोन में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि अन्य नोट की तरह इसमें भी एसपेन दिया गया है और फोन सैमसंग के स्मार्ट वॉच गैलेक्सी गियर के साथ पेयर होने में सक्षम है। टच विज यूजर इंटरफेस लैस इस फोन को मल्टी विंडोज (multi-windows) फीचर से लैस किया गया है। जहां तक लुक की बात है तो यह अन्य नोट के समान है।
सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए डिवाइस:-
सैमसंग गैलेक्सी नोट प्रो 12.2 :- सैमसंग का यह नया टैबलेट WQXGA रेजल्यूशन के साथ 12.2 इंच की स्क्रीन है जो कि स्टाइलिश होने के साथ ही देखने में भी खूबसूरत है।
यह एक्सनो 5 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। साथ ही इसमें नए एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट का उपयोग किया गया है।
इस (Samsung galaxy note pro 12.2) टैबलेट को ऑफिस कार्य के लिए भी आसानी से उपयोग किया जा सकता है। इसके अन्य तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 3जी रैम के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 64जीबी तक मैमोरी उपयोग कर सकते हैं। यूजर इंटरफेस लैस इस टैबलेट को मल्टी विंडोज (multi-windows) फीचर से लैस किया गया है।
टैबलेट में ऑटो फोकस और एलईडी फ़्लैश के साथ 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। टैबलेट में पावर बैकअप के लिए ली-ऑन 9500 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में यह टैबलेट 64,990 रुपए में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो लॉन्च:- सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड और ग्रांड2 की सफलता के बाद कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो को लॉन्च कर दिया हैं।
सैमसंग के अन्य स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें कई नए फीचर्स का भी उपयोग किया गया है। साथ ही यह फोन कई आर्कषित रंगों सफेद, काले, ऑरेंज और लाइम ग्रीन में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड नियो (samsung galaxy grand neo) में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.0 इंच की स्क्रीन है। यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है और इसे एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पेश किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मैगापिक्स्सल रियर कैमरा है तथा सेकेंडरी कैमरा वीजीए रेजल्यूशन का है। ग्रांड नियो की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है जबकि 1 जीबी की रैम मैमोरी है। ग्रांड को भारत में वोडाफोन बंडलिंग के साथ पेश किया गया है जहां गैलेक्सी ग्रांड नियों के उपभोक्ता वोडोफोन के साथ 1 जीबी का डाटा दो महीने के तक मुफ्त में उपयोग कर सकते हैं। बाजार में यह 18,450 रुपए में उपलब्ध होगा।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो:- सैमसंग मोबाइल ने नोट सीरीज का नया संस्करण गैलेक्सी नोट 3 नियो (Samsung Galaxy Note3 Neo) को भारतीय बाजार में पेश किया है। नए नोट की कीमत 40,900 रुपए है।
सैमसंग का यह नया गैलेक्सी नोट 3 नियो, पुराने गैलेक्सी नोट 3 (Samsung Galaxy Note 3) की अपेक्षा स्पेसिफिकेशन में थोड़ा कम है। गैलेक्सी नोट 3 में जहां क्वाडकोर प्रोसेसर देखने को मिला था। वहीं नियो में हेक्सा कोर प्रोसेसर (Hexa core Processor) है।
फोन में एक 1.7 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर (1.7 GHz Quad core) प्रोसेसर दिया गया है जबकि दूसरा 1.3 गीगाहर्ट्ज (1.3GHz Dual core) का डुअलकोर प्रोसेसेर हैं। इसके साथ ही 2 जीबी की रैम मैमोरी है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 नियो में 5.5 इंच का सुपर एमोलेट डिसप्ले है जिसे 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मैगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि 2.0 मैगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। नोट3 नियो की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है औरन इमसें 64 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.3 जेलीबीन आधारित इस फोन में 3100 एमएएच की बैटरी दी गई है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि अन्य नोट की तरह इसमें भी एसपेन दिया गया है और फोन सैमसंग के स्मार्ट वॉच गैलेक्सी गियर के साथ पेयर होने में सक्षम है। टच विज यूजर इंटरफेस लैस इस फोन को मल्टी विंडोज (multi-windows) फीचर से लैस किया गया है। जहां तक लुक की बात है तो यह अन्य नोट के समान है।
Comments
Post a Comment