हमने कई पजल गेम खेले लेकिन सबको खेलने के बाद ऐसा लगा जैसे पहले खेल चुके हैं। परंतु कलर पॉप (Color Pop) इन सबसे अलग है और इतना जरूर कहा जा सकता है कि इसे खेलने में आपको मजा भी आएगा।
इस गेम को ईजी मोड, क्लासिक मोड और चैलेंजिंग मोड सहित तीन मोड में बांटा गया है। गेम खेलना उतना कठिन नहीं जितना कि उसे समझना। गेम की शुरुआत में स्क्रीन पर ढेर सारे कलर डॉट आ जाएंगे।
आपको समान रंग के डॉट को मिलाना है लेकिन जैसा कि आप पहले कई गेम में खेल चुके हैं कि एक समान डॉट या आकृति को एक साथ करना होता है, इसमें वैसा नहीं है।
इसमें डॉट चाहे कितनी भी दूरी पर क्यों न हों वे लंबवत या क्षैतिज रूप से किस स्थान पर मिल रहे हों उस स्थान पर आपको टच करना है। जैसे यदि कोई डॉट ऊपर से पहले कॉलम की तीसरी रो में है और समान डॉट नीचे से बाएं से दूसरे कॉलम की पहली रो में है तो दोनों आकर नीचे दाईं ओर से दूसरे कॉलम की तीसरी रो में मिलेंगे। आपको उसी बिंदु को टच करना है। परंतु याद रहे कि इस दौरान बीच में कोई दूसरा डॉट न हो।
गेम सुनने में भले ही थोड़ा मुश्किल लग रहा हो लेकिन खेलने में आसान है और इसके बारे में इतना तो जरूर कहा जा सकता है कि आप घंटों टाइम व्यतीत कर सकते हैं।
जैसा कि हम पहले भी बात कर चुकें हैं कि इसके तीन भाग है। ईजी मोड सीखने के लिए अच्छा है लेकिन क्लासिक मोड खेलने के लिए अच्छा है।
चैलेंजिंग भाग में थोड़ा कठिन इसलिए हो जाता है क्योंकि यहां समय निर्धरित कर दिया जाता है और वह भी बेहद कम है ऐसे में आपको तेजी से खेलना होता है। कुछ भाग जीतने के बाद यह बेहद कठिन हो जाता है और खेलना मुश्किल हो जाता है।
कलर पॉप में ग्राफिकस साधरण हैं। इसमें भारी भरकम ग्राफिकस की जरूरत भी महसूस नहीं होती। ऐसे में कुल मिलाकर अच्छा गेम कहा जएगा। इसे विंडोज फोन के लिए विंडोज स्टोर (http://www.windowsphone.com/en-in/store) से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हमने इस गेम को लुमिया 920 (Nokia Lumia 920) पर परिक्षण किया।
Comments
Post a Comment