डेल (Dell) ने अपने उपभोक्ताओं की पसंद व आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विंडोज व एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आधारित चार टैबलेट लॉन्च किए हैं।
इन टैबलेट की खासियत है कि इन्हें बिजनेस से जुड़े कार्यो के अलावा निजी उपयोग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
डेल वेन्यू 7 (Dell Venue 7) और डेल वेन्यू 8 (Dell Venue 8) एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं डेल वेन्यू 8 प्रो (Dell Venue 8 Pro) और डेल वेन्यू 11 प्रो (Dell Venue 11 Pro) विंडोंज ऑपरेटिंग पर कार्य करते हैं। इसमें उपयोग की गई तकनीक नई होने के साथ साथ कार्य करने में भी आसान है।
डेल वेन्यू 7 और 8 में एंडरॉयड जेलीबीन 4.2.2 आधारित इन टैबलेट में आसानी से मल्टीमीडीया के उपयोग के साथ साथ वेब ब्राउजर का भी उपयोग कर सकते हैं। 7 और 8 इंच के एचडी डिसप्ले (HD Display) के अलावा इन टैबलेट में 2जीबी रैम और 16जीबी एक्सटर्नल मैमोरी भी दी गई है।
टैबलेट में पोकेट क्लाउड प्रीलोडेड है जिसके द्वारा उपभोक्ता अन्य डिवाइस के द्वारा डाटा को शेयर, एडिट व सर्च कर सकते हैं। इंटेल ओटम प्रोसेसर पर आधारित वेन्यू टैबलेट में तीव्र गति से इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 4100 एमएएच बैटरी दी गई है।
वैन्यू 7 में 3.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है और वजन 234 ग्राम है। वहीं वैन्यू 8 का वजन 292 ग्राम है और 5.0 मैगापिक्सल कैमरे की सुविधा के साथ 1 साल की एक्सिडेंटियल सर्विस भी उपलब्ध् है। डेल वैन्यू 7 की कीमत 10,999 रुपए है और वैन्यू 8 की शुरूआती कीमत 17,999 रुप्ए है।
कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए डेल वैन्यू 8 प्रो और डेल वैन्यू 11 प्रो विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows 8.1 OS) पर आधारित टैबलेट पर कार्य करना बेहद ही सरल है। कंपनी का कहना है कि इसको खासतौर पर ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कि ऑफिस के बजाय बाहर से भी ऑफिस का कार्य करते हैं। यानि वैन्यू प्रो के द्वारा आप कॉफी शॉप, एयरपोर्ट, घर आदि कहीं भी आसानी से अपना कार्य मैनेज कर सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि वैन्यू 8 प्रो में 8.0 इंच की स्क्रीन के साथ ही अतिरिक्त कनैक्टिविटी ऑपशन और बेहतरीन बैटरी लाइफ दी गई है। डेल के सभी डिवाइस में डाटा प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी टूल की सुविधा दी गई है। पावरफुल इंटेल ऑटम के साथ क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। वैन्यू 8 प्रो की कीमत 26,499 रुपए है।
वैन्यू 11 प्रो 10.8 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिसपले (IPS Display) स्क्रीन दी गई है। यह इंटेल कोर (Intel core) आई 3 (i3) और आई 4 (i4) प्रासेसर की चौथी पीढ़ी पर आधारित है। इस पर कार्य करते हुए उपभोक्ता को डेस्कटॉप का भी अनुभव प्राप्त होगा। कंपनी द्वारा इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
इन टैबलेट की खासियत है कि इन्हें बिजनेस से जुड़े कार्यो के अलावा निजी उपयोग को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
डेल वेन्यू 7 (Dell Venue 7) और डेल वेन्यू 8 (Dell Venue 8) एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। वहीं डेल वेन्यू 8 प्रो (Dell Venue 8 Pro) और डेल वेन्यू 11 प्रो (Dell Venue 11 Pro) विंडोंज ऑपरेटिंग पर कार्य करते हैं। इसमें उपयोग की गई तकनीक नई होने के साथ साथ कार्य करने में भी आसान है।
डेल वेन्यू 7 और 8 में एंडरॉयड जेलीबीन 4.2.2 आधारित इन टैबलेट में आसानी से मल्टीमीडीया के उपयोग के साथ साथ वेब ब्राउजर का भी उपयोग कर सकते हैं। 7 और 8 इंच के एचडी डिसप्ले (HD Display) के अलावा इन टैबलेट में 2जीबी रैम और 16जीबी एक्सटर्नल मैमोरी भी दी गई है।
टैबलेट में पोकेट क्लाउड प्रीलोडेड है जिसके द्वारा उपभोक्ता अन्य डिवाइस के द्वारा डाटा को शेयर, एडिट व सर्च कर सकते हैं। इंटेल ओटम प्रोसेसर पर आधारित वेन्यू टैबलेट में तीव्र गति से इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 4100 एमएएच बैटरी दी गई है।
वैन्यू 7 में 3.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है और वजन 234 ग्राम है। वहीं वैन्यू 8 का वजन 292 ग्राम है और 5.0 मैगापिक्सल कैमरे की सुविधा के साथ 1 साल की एक्सिडेंटियल सर्विस भी उपलब्ध् है। डेल वैन्यू 7 की कीमत 10,999 रुपए है और वैन्यू 8 की शुरूआती कीमत 17,999 रुप्ए है।
कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए डेल वैन्यू 8 प्रो और डेल वैन्यू 11 प्रो विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows 8.1 OS) पर आधारित टैबलेट पर कार्य करना बेहद ही सरल है। कंपनी का कहना है कि इसको खासतौर पर ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो कि ऑफिस के बजाय बाहर से भी ऑफिस का कार्य करते हैं। यानि वैन्यू प्रो के द्वारा आप कॉफी शॉप, एयरपोर्ट, घर आदि कहीं भी आसानी से अपना कार्य मैनेज कर सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि वैन्यू 8 प्रो में 8.0 इंच की स्क्रीन के साथ ही अतिरिक्त कनैक्टिविटी ऑपशन और बेहतरीन बैटरी लाइफ दी गई है। डेल के सभी डिवाइस में डाटा प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी टूल की सुविधा दी गई है। पावरफुल इंटेल ऑटम के साथ क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। वैन्यू 8 प्रो की कीमत 26,499 रुपए है।
वैन्यू 11 प्रो 10.8 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिसपले (IPS Display) स्क्रीन दी गई है। यह इंटेल कोर (Intel core) आई 3 (i3) और आई 4 (i4) प्रासेसर की चौथी पीढ़ी पर आधारित है। इस पर कार्य करते हुए उपभोक्ता को डेस्कटॉप का भी अनुभव प्राप्त होगा। कंपनी द्वारा इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
Comments
Post a Comment