लास वेगास में चल रहे तकनीकी क्षेत्र के सबसे बड़े शो सीईएस (CES) में सैमसंग ने गैलेक्सी सीरीज में एक साथ अपने चार टैबलैट पेश किए हैं।
नोट प्रो और टैब प्रो रेंज के सभी टैबलैट में कनेक्टिविटी ऑपशन के लिए वाई फाई, ब्लूटूथ, 3जी और एलईटी उपलब्ध् हैं।
सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए ये टैबलैट हैं, गैलेक्सी नोट प्रो 12.2 इंच, गैलेक्सी टैब प्रो 12.2 इंच, गैलेक्सी टैब प्रो 10.1 और गैलेक्सी टैब प्रो 8.4 इंच। कंपनी की मानें तो ये सभी टैबलैट मार्च 2014 तक बाजार में उपलब्ध् हो सकते हैं।
गैलेक्सी नोट प्रो 12.2 एंडरॉयड किटकैट 4.4 जेलीबीन पर आधारित इस टैबलेट में 2560x1600 पिक्सल का रेजल्यूशन डिसप्ले है।
इस टैबलेट में 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 800 चिपसेट का उपयोग किया गया है। वहीं इसमें 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 3जीबी रैम भी उपलब्ध् है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब प्रो 12.2 के सभी स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी नोट प्रो के ही समान हैं सिर्फ अंतर इतना है कि गैलेक्सी टैब प्रो 12.2 में एस पेन फीचर का उपयोग किया गया है। जो कि अन्य टैबलेट में उपलब्ध् नहीं है।
वहीं सैमसंग गैलेक्सी टैब प्रो 10.1 की बात करें तो 2560x1600 पिक्सल डिसप्ले वाला यह टैबलेट एंडरॉयड किटकैट 4.4 जेलीबीन प्र आधारित है। यह 2.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर पर कार्य करता है।
साथ ही गैलेक्सी टैब प्रो 10.1 में 2जीबी रैम, 8.0 मैगापिक्सल कैमरा तथा 8,220 एमएएच की बैटरी मौजूद है।
इसमें वाईफाई की उपयोगिता के लिए एक्सिनोस 5 ऑक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब प्रो 8.4 बेहतर एलसीडी डिसप्ले के साथ एंडरॉयड किटकैट 4.4 जेलीबीन पर आधारित है। इस टैबलेट में 2जीबी रैम तथा 4800 एमएएच की बैटरी है।
Comments
Post a Comment