लास वैगास में चल रहे विश्व के सबसे बड़े टेक्नोलॉजी इवेन्ट सीईएस (CES) में एलजी ने दुनिया का पहला फलेक्सिबल टीवी लॉन्च किया है।
एलजी द्वारा लॉन्च किए गए इस ओल्ड टीवी (OLED TV) की खासियत है कि दर्शक अपनी सुविधा के अनुसार इसे कहीं भी कैसे भी मोड़ सकते हैं।
कंपनी का दावा है कि 77 इंच के फुल एचडी डिसप्ले (HD Display) वाले इस टीवी में आधुनिक तकनीक के साथ ही डिजाइन, डिसप्ले व क्वालिटी बहुत ही बेहतर है।
जाहिर है कि फलेक्सिबल होने की वजह से इसे उपयोग करना एक अच्छा अनुभव होगा।
इस टीवी का वजन 3.5 कि.ग्राम है तथा यह केवल 4एमएम पतला है। ओल्ड टीवी में पिक्चर क्वालिटी के साथ ही कलर, कंट्रास्ट काफी अच्छा बताया जा रहा है।
इससे पहले भी एलजी होम एप्लिकेशन के मामले में बेहतर से बेहतर डिवाइस बाजार में उपलब्ध् करा चुका है और अब इसका फलेक्सिबल टीवी भी उपलब्ध् है।
Comments
Post a Comment