स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने आइरिस प्रो 30 (Lava Iris Pro 30) बाजार में लॉन्च किया है। बेहतर डिजाइन और स्लीक बॉडी के इस फोन का वजन मात्र 114 ग्राम है।
4.7 इंच की डिस्पले के साथ इसमें स्क्रीन को छोटी मोटी रगड़ से बचाने के लिए कार्निग गोरिल्ला ग्लास(Corning Gorilla Glass) का उपयोग किया गया है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जेलीबीन पर आधारित लावा आइरिस प्रो 30 में स्लीम एलसीडी स्क्रीन है। साइज में 7.5 एमएम के इस फोन में 1280x720 पिक्सल की एचडी रेजल्यूशन है।
इसके अतिरिक्त फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है, डुअल एलईडी फ़्लैश के साथ 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 3.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी है। फोन में लंबे टॉकटाइम के लिए 2000 एमएएच बैटरी दी गई है।
कंपनी का कहना है कि लावा आइरिस प्रो 30 'पीस ऑफ आर्ट' है क्योकि इसमें खूबसूरत डिजाइन दिया गया है जो कि देखने में काफी आकर्षित है। साथ ही इस फोन का उपयोग करना भी बेहद आसान है।
लावा आइरिस प्रो 30 की कीमत 15,999 रुपए है और उम्मीद है कि यह जनवरी के अंतिम हफ्ते तक भारतीय स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध् होगा।
Comments
Post a Comment