जोलो हमेशा से ही स्मार्टफोन और टैबलेट में प्रोसेसर तकनीक को लेकर चर्चा में रहा है। कंपनी अब तक इंटेल, एनविडीया और ब्राडकॉम जैसे प्रोसेसर के साथ अपनी डिवाइस पेश कर चुकी है।
इस बार जोलो ने सीईएस में एएमडी एपीयू आधारित डिवाइस को पेश किया है।
इसके साथ ही टैबलेट की खासियत यह है कि इसे माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 8 ऑपरेटिंग पर पेश किया गया है।
जोलो का यह टैबलेट जनवरी के अंत तक भारत के सभी डिवाइस स्टोर्स पर उपलब्ध् होगा।
10.1 इंच की टच स्क्रीन के साथ इसमें 768x1366 रेजल्यूशन डिसप्ले है।
जोलो द्वारा लॉन्च किया गया यह टैबलेट 1 गीगाहर्ट्ज एएमडी ए 4 ईलाइट मोबिलिटी प्रोसेसर पर आधारित है।
इस टैबलेट में डीडीआर 3 के साथ 2जीबी रैम और 32 जीबी मल्टिमीडिया कार्ड का उपयोग किया गया है। इसके अलावा टैबलेट में 32 जीबी तक की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
टैबलेट में 2.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 7 घंटे तक चलती है।
Comments
Post a Comment