भारतीय स्मार्टफोन व लैपटॉप निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सीईएस (CES) में अपना नया लैपटैब (Laptab) टैबलेट पेश कर सबको चौंका दिया है।
माइक्रोमैक्स द्वारा पेश किए गए लैपटैब टैबलेट में सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमे एक साथ एंडरॉयड व विंडोज 8.1 दोनों का उपयोग किया जा सकता है।
इसीलिए इसे लैपटॉप व टैबलेट का मिला-जुला रूप भी माना जा सकता है।
सीईएस में इसे पेश करते हुए माईक्रोमैक्स ने कहा कि यह लैपटैब फरवरी तक भारतीय ई-कॉमर्स साइट व रिटेल स्टोर्स पर उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध् हो जाएगा।
यह लैपटैब 1.46 गीगाहर्ट्ज इंटेल सेलरॉन प्रोसेसर पर आधारित है तथा इसमें 10 इंच की आईपीएस स्क्रीन है। 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है।
7,400 एमएएच की बैटरी के अलावा 2.0 मैगापिक्सल कैमरा तथा वायरलैस कीबोर्ड की भी सुविधा दी गई है। यह लैपटैब ब्लूटूथ व वाईफाई को भी सपोर्ट करता है। इस लैपटैब की कीमत 19,900 रुप्ए रखी गई है।
Comments
Post a Comment