सबसे बेहतर कॉलिंग टैबलेट में से एक।
टैबलेट को स्मार्टफोन और लैपटॉप के बीच का डिवाइस कहा जा रहा था लेकिन आज जिस तरह स्मार्टफोन का आकार बढ़ रहा है ऐसे में यह तय करना बड़ा कठिन है कि स्मार्टफोन किसे कहें और टैबलेट किसे। आज स्मार्टफोन में 6 इंच से ऊपर का डिसप्ले है जबकि टैबलेट कॉलिंग फीचर से लैस हो रहे हैं। खैर जो भी हो उपभोक्ता को तो मतलब सिर्फ इतना है कि उसे बजट में बेहतर डिवायस मिले। ऐसा ही डिवाइस है असूस पैडफोन 7।
गौरतलब है कि असूस ने ही गूगल के लिए नेक्सस7 टैबलेट का निर्माण किया था जो वैश्विक स्तर पर बहुत ही लोकप्रिय रहा। वही असूस ने 7 (Asus Fonepad7) इंच में फोनपैड नाम से अपना टैबलेट लॉन्च किया है। अब देखना यह कि असूस का यह फोन पैड गूगल के नेक्सस 7 टैबलेट को टक्कर देने में कितना सक्षम है।
लुक
हम यहां सबसे पहले लुक की बात कर रहे हैं और बेझिझक कहा जा सकता है कि लुक शानदार है। फोन की बॉडी चमकदार और सुंदर है जो अपनी ओर आपका ध्यान आकर्षित करने में सक्षम है। सैमसंग के टैबलेट से इसकी तुलना करते हैं जो इसकी क्वालिटी बेहतर पाएंगे। जबकि गूगल नेक्सस बॉडी थोड़ी खुरदरी थी लेकिन यह प्लेन और चमकदार है जो देखने में उससे बेहतर है। परंतु इसकी चमकदार बॉडी पर जल्दी ही उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं।
भारतीय बाजार में यह काले और सफेद दो रंगों में उपलब्ध है। फोनपैड की बॉडी प्लास्टिक से बनी है लेकिन कहा जा सकता कि क्वालिटी बेहतर है। टैबलेट के मुख्य पैनल पर स्क्रीन के बाद ज्यादा स्थान नहीं दिया गया है ऐसे में यह आपको ज्यादा बड़ा नहीं लगेगा। फोन के पिछले पैनल में असूस ब्रांडिंग के साथ ही इंटेल का लोगो भी मिलेगा। क्योंकि डिवायस इंटेल के प्रोसेसर पर ही उपलब्ध है।
खूबी
- शानदार एचडी डिसप्ले।
- ताकतवर स्पीकर।
- बेहतर परफॉर्मेंस।
- थोड़ा गर्म होता है।
- चमकदार बॉडी पर उंगलियो के निशान पड़ जाते हैं।
हार्डवेयर
असूस फोन पैड को इंटेल जेड2560 1.6 गीगाहर्ट्ज के डुअलकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसके अलावा पावर वीआर एसजीएक्स544 ग्राफिक्स कार्ड भी है जो गेमिंग और ग्राफ़िक्स के अहसास को बेहतर बनाता है। टैबलेट में 1 जीबी की रैम उपलब्ध् है जो मल्टीटास्किंग और सर्फिंग इत्यादि को तेज बनाती है। डिवायस इंटेल के नवीन प्रोसेसर क्लोवर ट्रेल पर पेश किया गया है जिसे एंडरॉयड के लिए ऑप्टिमाइज (अनुकूल) बनाया गया है। इस ताकतवर प्रोसेसर का दम हमें मल्टीटास्किंग और भारी भरकम गेमिंग के उपयोग के दौरान भी देखने को मिला। इस पर फीफा 14 और अस्फाल्ट 8 जैसे भारी भरकम गेम हमने प्ले किए और न सिर्फ उन्हें आसानी से रन करने में सक्षम था बल्कि बेहतर ग्राफिक्स का भी अहसास कराने में सक्षम था।
फोनपैड का 7 इंच का डिसप्ले अच्छा और स्पष्ट प्रदर्शन में सक्षम भी है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1200x800 पिक्सल है जो गैलेक्सी टैबलेट से ज्यादा है। सैमसंग गैलेक्सी टैब में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन ही है। डिवाइस की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और उपभोक्ताओं के लिए सिर्फ 12 जीबी ही उपलब्ध होगी लेकिन आप माइक्रोएसडी के माध्यम से 64 तक बढ़ा सकते हैं। जैसा कि हम पहले भी बात कर चुके हैं कि इसमें सिम का उपयोग कर सकते हैं। टैबलेट में कॉलिंग सपोर्ट है और आप 3जी सेवा का भी लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई भी मिलेगा। पावर बैकअप के लिए 3,950 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी 28 घंटे टॉक टाइम का दावा करती है।
दो बातें
आसूस ने ही गूगल के लिए नेक्सस 7 टैबलेट का निर्माण किया था जो बेहद ही लोकप्रिय रहा। परंतु यहां साख सिर्फ असूस की ही दांव पर नहीं है बल्कि इंटेल का भी है क्योंकि नेक्सस टैबलेट एनवीडिया का प्रोसेसर था जबकि असूस फोन में इंटेल प्रोसेसर है।
यह पहली बार है जब किसी टैबलेट में इंटेल प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। हालांकि असूस से पहले जोलो और लेनोवो ने इंटेल प्रोसेसर के साथ मोबाइल फोन लॉन्च किए।
सॉफ्टवेयरअसूस फोनपैड 7 को एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है और ऑपरेटिंग में यही कमी कही जा सकती है। क्योंकि असूस ने ही गूगल नेक्सस का निर्माण किया है जो एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.4 पर कार्य करता है। हालांकि कंपनी ने साधारण एंडरॉयड यूजर इंटरफेस में बदलाव करने के बजाय चीजों को साधारण तरीके से रखने की कोशिश की है। टैबलेट में साधारण गूगल एप्स के अलावा अमेजॉन किंडले, असूस ओस लिंक ऐप लॉकर, फ्लिपबोर्ड और फेसबुक भी मिलेगा। सुरक्षा के लिए भी इसमें पेरेंटल लॉक जैसे एप्लिकेशन हैं। इसके माध्यम से आप अपने फोन का यूजर डाटा और एप्लिकेशन का बैकअप भी ले सकते हैं।
मल्टीमीडिया
असूस फोनपैड में मुख्य कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 1.0 मेगापिक्सल का है। डिवायस अच्छी रोशनी में ही बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम है। कम रोशनी में पिक्चर क्वालिटी औसत दर्जे की होती है। वीडियो रिकॉर्डिंग भी अच्छी है। रही बात म्यूजिक की तो वहां भी आपको निराशा नहीं मिलेगी। म्यूजिक क्वालिटी अच्छी है। वहीं इसमें ऑडियो विजार्ड नाम से एक एप्लिकेशन है जिसके माध्यम से आप गेमिंग और मूवी सहित कई अन्य मोड में ऑडियो सुन सकते हैं।
क्यों खरीदें
असूस फोन पैड7 एक अच्छा टैबलेट कहा जा सकता है। बिल्ट क्वालिटी अच्छी है। वहीं इंटेल प्रोसेसर भारी भरकम गेम व एप्लिकेशन रन करने का भरोसा दिलाता है। डिसप्ले अच्छा है और टच रेस्पोंस भी बेहतर रहा। सिम सपोर्ट है और कालिंग भी।
क्यों न खरीदें
नहीं खरीदने का एक बड़ा कारण ऑपरेटिंग हो सकता है और दूसरा कैमरा।
विकल्प
असूस फोन पैड की कीमत 17,499 रुपए है। विकल्प के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 16,500 रुपए है।
आकारः 196.8 x 120 x 10.5 एमएम
वजनः 328 ग्राम
मैमोरीः 16जीबी माइक्रो एसडी
बैटरीः ली-पो 3950 एमएएच
स्क्रीनः 7 इंच, कपैसिटिव
टॉकटाइम/स्टैंडबॉय ;घंटे: 28/840
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
फ्रिक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः इंटेल प्रोसेसर, डुअल स्पीकर।
कीमतः 17,499 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8
विशेषताएं- 8
कार्यक्षमता- 9
प्रयोग में सुविधा- 9
पैसे की वसूली- 8
कुल- 84%
Comments
Post a Comment