त्यौहारों
का सीजन स्मार्टफोन बाजार के लिए अच्छा माना जाता है किंतु इस बार यह
भारतीय स्मार्टफोन विक्रेताओ के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। आईडीसी द्वारा
जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2013 के तिमाही में भारतीय स्मार्टफोन
विक्रेता माइक्रोमैक्स और कार्बन में काफी गिरावट देखी गई।
जबकि अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां नोकिया और सैमसंग का
स्मार्टफोन बाजार में शेयर काफी अच्छा रहा। जहां सैमसंग के शेयर बाजार में
लगभग 6 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी हुई जबकि माइक्रोमैक्स की लगभग 5 प्रतिशत तक
हिस्सेदारी खोई है। वहीं कार्बन की भी हिस्सेदारी लगभग 2 फीसदी कम हुई है।
आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 में भारतीय
स्मार्टफोन बाजार में लगभग 229 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इसी के साथ
स्मार्टफोन का कुल शिपमेंट 12.8 मिलियन रहा। यह 2012 के तिमाही के मुकाबले
अच्छी वृद्धि दर है क्योंकि 2012 में यह वृद्धि केवल 3.8 मिलियन ही थी।
सीनियर मार्केट एनालिस्ट, आईडीसी, मानसी यादव का कहना
है कि स्मार्टफोन बाजार की यह वृद्धि फोन बाजार की कुल वृद्धि के आधार पर
हैं, जो कि भारत में स्मार्टफोन प्रवेश की विशाल क्षमता प्रदान करती है और
आने वाली तिमाहियों में भी यह प्रवृति जारी रहने की उम्मीद है।
इस प्रवृत्ति के प्रमुख कारण के बारे में किरण कुमार,
रिसर्च मैनेजर, आईडीसी का कहना है कि स्मार्टफोंस एजेंटो के परिवर्तन और
उपभोक्ताओं की वरीयता के साथ फीचर्स फोन और स्मार्टफोन के बीच कीमत के अंतर
मे भी बदलाव है।
आने वाले समय में स्मार्टफोन बाजार की कोशिश होगी कि इस
वृद्धि को मेंटेन कर सके।
आईडीसी द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट में 2013 के तीसरे
तिमाही में 32.9 प्रतिशत शेयर के साथ सैगसंग नंबर पर रहा जबकि माइक्रोमैक्स
का शेयर 22 प्रतिशत से घटकर 17.1 पर आ गया।
माइक्रोमैक्स के मुकाबले
कार्बन के शेयर में केवल 2 प्रतिशत की गिरावट हुई।
भारतीय स्मार्टफोन के मामले में लावा ब्रांड काफी
अच्छा रहा क्योंकि कंपनी 4.7 प्रतिशत शेयर के साथ पहली बार स्मार्टफोन शेयर
बाजार में टॉप पांच कंपनियों में शामिल है।
प्रतियोगी कीमत के साथ शुरूआती
कंपनी जोलो और आइरिस भी काफी हद तक सफल रही।
नोकिया लुमिया सीरीज में एक के बाद एक कई फोन
लॉन्च करना कंपनी के लिए फायदेमंद रहा। वहीं बायबैक और त्यौहरों के दौरान
दिए गए ऑफर कंपनी के लिए लाभकारी सिद्ध हुए। इस तिमाही स्मार्टफोन शेयर
बाजार में इसकी 5 प्रतिशत तक भागीदारी रही।
Comments
Post a Comment