गैलेक्सी नोट नाम से आपको 5 इंच का स्टायलस वाला डिवाइस याद आता होगा लेकिन नोट श्रृंखला में नोट 2, नोट 3 फ़ोन सहित नोट 8 और नोट 10.1 जैसे कुछ डिवाइस भी शामिल हैं। इसी कड़ी सैमसंग ने नया गैलेक्सी नोट 10. 1 2014 ,एडिशन को पेश किया है, इसका दीदार आप भी कर सकते हैं।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी। जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है। ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’ टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें। http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/
Comments
Post a Comment