भारत की स्मार्टफोन और टैबलेट निर्माता कंपनी वीकेडलीक (WickedLeak) ने 7.0 इंच डिस्पले के साथ एंडरॉयड 4.2 जेलीबीन आधारित वैमी एथोस टैब 3 (Wammy Ethos Tab 3) लॉन्च किया है।
10,990 रुप्ए के इस टैबलेट में 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फिलहाल इसकी बुकिंग वीकेडलीक की साइट पर उपलब्ध् है।
इस टैबलेट में 1जीबी डीडीआर3 (DDR3) रैम के अलावा 2जी और 3जी के लिए डुअल सिम सपोर्ट की भी सुविधा दी गई है।
वैमी एथोस टैब 3 में 8जीबी इंटरनल मैमोरी और 32जीबी तक की एक्सपेंडेबल मैमोरी है जिसमें आप अपनी जरूरत के अनुसार फाइल, एप या अन्य डाटा रख सकते हैं।
इस टैबलेट में अन्य सभी फीचर्स वही हैं जो वैमी टाइटन 2 में शामिल किए गए थे। इसमें फ़्लैश के साथ 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा, 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 3500 एमएएच बैटरी, वाईफाई, ब्लूटूथ जीपीएस शामिल हैं।
Comments
Post a Comment