टेक्नोलॉजी के सबसे बड़े मेले सीईएस (CES) में तकनीक के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं।
अब इसी श्रेणी में सोनी ने भी अपना एक्सपीरिया जेड सीरीज का वाटर प्रुफ स्मार्टफोन सोनी एक्सपीरिया जेड1एस (Xperia z1s) पेश किया है।
जो कि सोनी के पिछले फोन जेड1 के मुकाबले अत्याधिक आधुनिक तकनीक से लैस है।
सोनी एक्सपीरिया जेड1एस में 1920x1080 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.0 इंच की डिसप्ले स्क्रीन है।
फोन में 20.7 मैगापिक्सल कैमरा है साथ ही इस फोन की खासियत है कि इसे 4.5 फुट गहरे पानी में 30 मिनट तक आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
इससे पहले सोनी ने वाटरप्रुफ स्मार्टफोन के रूप में सोनी एक्सपीरिया जेड और एक्सपीरिया जेड1 को बाजार में उतारा था। जिसमें कैमरा ऑन कर केवल 3 फीट तक गहरे पानी में काम कर सकते थे किंतु पानी के अंदर फोन के बटन को कंट्रोल नहीं किया जा सकता था।
परंतु सोनी द्वारा लॉन्च किए गए सोनी एक्सपीरिया जेड1एस को पानी में आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है। एंडरॉयड 4.3 जेलीबीन पर आधारित इस फोन में 2.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर स्नैपड्रेगन 800 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
कंपनी द्वारा फोन की कीमत लगभग 33,000 रुपए है। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि यह फोन पहली तिमाही तक भारत में दस्तक दे सकता है।
साल 2014 में आने वाले अन्य फोन की जानकारी आप इस लिंक पर देख सकते हैं। http://mymobileh.blogspot.in/2014/01/2014.html
Comments
Post a Comment