चीनी कंपनी ओपो मोबाइल ने आज भारत में अपना मोबाइल फोन लॉन्च किया। इसके लिए कंपनी ने ऋतिक रोशन और सोनम कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया।
चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो (Oppo) ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ओपो एन1 (Oppo N1) लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 39,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच की फुल एचडी डिसप्ले है।
ओपो एन 1 के लॉन्च पर मौजूद इसके ब्रांड एम्बैस्डर ऋतिक रोशन ने कहा कि 'यह बाज़ार में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन से एडवांस है और इसमें काफी इनोवेशन है।'
वहीं सोनम कपूर का कहना था कि 'मै तकनीक का उपयोग बहुत सोच समझ कर करती हुँ और ओपो एन 1 बेहतरीन डिवाइस है और मै इसका उपयोग जरुर करना चाहूंगी।'
इस फोन में सबसे बड़ी खासियत इसका स्विलिंग (Swivelling) कैमरा है जिसके द्वारा आप एक ही कैमरे को रियर व फ्रंट दोनों कैमरे के रूप में उपयोग कर सकते हैं। 13.0 मैगापिक्सल कैमरे को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है।
बेहतरीन टच के साथ ओपो एन1 में क्वालकॉम प्रोसेसर 600 का प्रोसेसर है। फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और एड्रिनो 320 जीपीयू (Adrino 320 Gpu) भी है। 2जीबी रैम इंबिल्ड है।
ओपो एन1 में 16जीबी और 32जीबी मैमोरी ऑप्शन भी दिए गए हैं। एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित ओपो एन1 में पावर बैकअप के लिए 3610 एमएएच बैटरी दी गई है।
अन्य ऑप्शन के तौर पर इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और जी-सेंसर आदि भी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment