अब तक तो आप सिर्फ अपने मोबाइल फोन, स्पीकर आदि में ही ब्लूटूथ का उपयोग
करते थे लेकिन अब आप अपने चश्में में भी इसका आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
ऑनलाइन साइट लैंसकार्ट के द्वारा जल्द ही बाजार में ऐसे चश्में उपलब्ध्
होंगे जिन्हें आप ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर ऑफिस कार्य के साथ साथ अन्य
कार्य भी कर सकते हैं।

यह लैंस देखने में तो आकर्षक है ही साथ ही यह हल्के वजन के साथ बहुत ही
फलेक्सिबल भी है। इसमें 3.0 ब्लूटूथ का उपयोग किया गया है जिससे आप किसी भी
एंडरॉयड फोन और लैपटॉप से आसानी से जुड़ सकते हैं।
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए इसमें यूएसबी और प्लग पाइंट चार्जर भी दिए गए
हैं। स्टाइलिश और आकर्षित डिजाइन में बने यह लैंस बाजार में 4,990 रुपए में
उपलब्ध् होंगे।
Comments
Post a Comment