गूगल के क्रोमबुक के बाद अब जल्द ही
फायरफॉक्स आपरेटिंग सिस्टम आधारित टैबलेट आपको देखने को मिल सकता है।
हाल ही में मोजिला ने विश्व की प्रमुख कंप्यूटिंग निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन
के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत मोजिला जहां सॉफ्टवेयर का निर्माण
करेगा वहीं फॉक्सकॉन फायरफॉक्स
आपरेटिंग के लिए हार्डवेयर के निर्माण के लिए उत्तरदायी होगा।
गौरतलब है कि मोजिला विशेषतौर से कंप्यूटर ब्राउजिंग एप्लिकेशन फायरफॉक्स के लिए जाना जाता है। कुछ साल पहले कंपनी ने जेडटीई के साथ मिलकर फायरफॉक्स आपरेटिंग आधारित फोन को लांच किया था। हालाँकि यह फोन अधिकारिक रूप से भारत में उपलब्ध नहीं हो पाया था लेकिन फ़िलहाल कुछ ऑन लाइन स्टोर से लिया जा सकता है।
फोन के बाद अब कंपनी ने टैबलेट सेग्मेंट में कदम रखने का मन बनाया है जहां फायरफॉक्स आपरेटिंग आधारित टैबलेट के निर्माण के लिए फॉक्सकॉन से समझौता किया है।
मोजिला से पहले गूगल भी अपने इंटरेनट ब्राउजर एप्लिकेशन क्रोम को एक आपरेटिंग सिस्टम के रूप में विकसित कर चुका है। क्रोम आपरेटिंग पर अबतक कई डिवायस आ चुके हैं लेकिन भारत में हाल में एसर ने क्रोमबुक को लांच किया है। परंतु क्रोम आपरेटिंग पर अब तक कोई फोन उपलब्ध नहीं है।
क्रोम और फायरफॉक्स आपरेटिं की खासितय यह है कि यह ब्राउजिंग आधारित आपरेटिंग सिस्टम होते हैं और इनमें इंटरनेट के अलावा स्टोरेज के लिए बेहतर क्लाउड इंटीग्रेशन होता है। फायरफॉक्स टैबलेट में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
जहां तक फॉक्सकॉन की बात है तो यह वहीं कपंनी है जो एप्पल के लिए डिवायस का निर्माण करती है।
गौरतलब है कि मोजिला विशेषतौर से कंप्यूटर ब्राउजिंग एप्लिकेशन फायरफॉक्स के लिए जाना जाता है। कुछ साल पहले कंपनी ने जेडटीई के साथ मिलकर फायरफॉक्स आपरेटिंग आधारित फोन को लांच किया था। हालाँकि यह फोन अधिकारिक रूप से भारत में उपलब्ध नहीं हो पाया था लेकिन फ़िलहाल कुछ ऑन लाइन स्टोर से लिया जा सकता है।
फोन के बाद अब कंपनी ने टैबलेट सेग्मेंट में कदम रखने का मन बनाया है जहां फायरफॉक्स आपरेटिंग आधारित टैबलेट के निर्माण के लिए फॉक्सकॉन से समझौता किया है।
मोजिला से पहले गूगल भी अपने इंटरेनट ब्राउजर एप्लिकेशन क्रोम को एक आपरेटिंग सिस्टम के रूप में विकसित कर चुका है। क्रोम आपरेटिंग पर अबतक कई डिवायस आ चुके हैं लेकिन भारत में हाल में एसर ने क्रोमबुक को लांच किया है। परंतु क्रोम आपरेटिंग पर अब तक कोई फोन उपलब्ध नहीं है।
क्रोम और फायरफॉक्स आपरेटिं की खासितय यह है कि यह ब्राउजिंग आधारित आपरेटिंग सिस्टम होते हैं और इनमें इंटरनेट के अलावा स्टोरेज के लिए बेहतर क्लाउड इंटीग्रेशन होता है। फायरफॉक्स टैबलेट में भी आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
जहां तक फॉक्सकॉन की बात है तो यह वहीं कपंनी है जो एप्पल के लिए डिवायस का निर्माण करती है।
Comments
Post a Comment