9 फरवरी से बैंगलुरु में आयोजित होने वाले वोडाफोन साइकिंगल मैराथन (Vodafone Cycling Marathon) के लिए अब आप वोडाफोन के साइट से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। http://microsite.vodafone.in/cycling/register.aspx कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी दी है।
साइकलिंग फैडरेशन आफ इंडिया (Cycling Federation of India ) के तत्वाधन में अयोजित इस मैराथन में कुल चार तरके रेस हैं। जिसमें चैंपियन राइड (Champion Ride) के लिए प्रयोतियोगियों को 60 किलोमटर से ज्यादा की रेस लगानी होगी जबकि पैशन राइड (Passion Ride) के लिए यह रेस 40 किलोमीटर का है। वहीं ग्रीन राइड
(Green Ride) में भाग लेने वाले प्रतियोगियों के लिए 20 किलोमटीर तक की दूरी है और फन राइड (Fun Ride) में शामिल प्रतिभागी के लिए 10 कीलोमीटर तक की दूरी तय की गई है।
हालांकि वोडोपन के साइट से आप सिर्फ पैशन, ग्रीन और फन राइड के लिए ही राजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। चैपिंयन राइड में साइकलिंग फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा एलीट लाइसेंस प्राप्त साीइकलिस्ट ही भाग ले सकते हैं।
फैडरेशन का दावा है कि इसमें 10 हजार से ज्यादा प्रतियोगी भाग लेंगे जिसमें देश भर से कुल 150 से अधिक प्रमुख साइकलिस्ट शामिल हैं। विजेता को 10 लाख का इनाम दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment