जोलो (Xolo) ने क्यू सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन क्यू 700एस (Xolo Q700S) मैटेलिक बॉडी के साथ लॉन्च किया है। जो कि स्लीम बॉडी के साथ ही देखने में काफी स्टाइलिश और खूबसूरत है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम जेलीबीन 4.2 पर आधारित जोलो क्यू 700एस में 4.5 इंच की ऑन सेल आईपीएस डिसप्ले स्क्रीन है।
इसमें उपयोग की गई ऑन सेल तकनीक की मदद से डिवाइस बेहतरीन रेजल्यूशन, लाइट वेट के अलावा अच्छा टच अनुभव देता है।
जोलो क्यू 700एस में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है 1जीबी रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
इसके अलावा 32जीबी तक एक्सटरनल मैमोरी उपयोग की जा सकती है। जिसमें उपभोक्ता अपने पसंदीदी एप, गाने, गेम वीडियो के अतिरिक्त और भी बहुत कुछ सेव करके रख सकते हैं।
फोन में डुअल कोर फ़्लैश के साथ 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा वीडियो कॉलिंग के लिए वीजीए फ्रंट कैमरे की भी सुविधा दी गई है।
बेहतर पावर बैकअप के लिए फोन में 1800एमएएच की बैटरी दी गई है। गोल्ड और सिल्वर दो रंगों में उपलब्ध् जोलो क्यू 700एस की कीमत 9,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment