लावा ने कम बजट में लेटेस्ट फीचर्स के साथ एंडरॉयड फोन लावा आइरिस 405+ (Lava 405+) लॉन्च किया है।
इसे 405 का अपग्रेड कहा जा सकता है क्योंकि आइरिस 405 के फीचर्स के मुकाबले इसमें अत्यधिक आधुनिक फीचर्स का उपयोग किया गया है।
लावा आइरिस 405+ डुअल सिम सर्पोट के साथ एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.2 जेलीबीन पर आधारित है।
यह फोन वजन में 127 ग्राम है और इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.0 इंच की कपैसिटिव टचस्क्रीन है तथा एलईडी फ़्लैश के साथ 5 मैगापिक्सल रियर कैमरा है।
मैमोरी की बात करें तो लावा आइरिस 405+ में 512 एमबी रैम, 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है।
वहीं लावा आइरिस 405+ में 1400 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि 2जी में 10 घंटे का टॉकटाइम देती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑपशन के लिए फोन में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ की भी सुविधा उपलब्ध् है। लगभग सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस बाजार में इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment