नया किंडल पेपर व्हाइट (Kindle Paper White) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। हालांकि फिलहाल यह डिवाइस उपलब्ध् नहीं है लेकिन कंपनी ने भारतीय वेब साइट (http://www.amazon.in) अमेजन डॉट इन से ऑनलाइन इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। 4 फरवरी से यह डिवाइस भारत में उपलब्ध् हो जाएगा।
भारतीय बाजार में इस डिवाइस की कीमत 10,999 रुप्ए है। साथ ही, इस नए ई- रीडर किंडल पेपर व्हाइट की खासियत है कि यह वाईफाई के साथ उपलब्ध् है।
इस नए पेपर व्हाइट में पहले की बजाय 25 प्रतिशत तेज प्रोसेसर के अलावा ज्यादा कंट्रास्ट डिसप्ले है।
टैबलेट के स्टाइल के इस डिवाइस को विशेष रूप से ईबुक रीडिंग के लिए बनया गया है। हालांकि इसमें फेसबुक और ट्विटर जैसे कुछ एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
पावर बैकअप के लिए कंपनी 7 दिन की बैटरी बैकअप का दावा करती है।
देखने में अच्छा होने के साथ साथ इसमें बेहतरीन टच टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। वहीं ज्यादा देर और तेज रोशनी में पढ़ने के लिए स्क्रीन को ऐसा बनाया गया है कि सूर्य की रोशनी में भी अक्षरों को स्पष्ट रूप से देख सकते हैं।
साथ ही महत्वपूर्ण बात यह भी है कि किंडल ने अपने पुराने पेपर व्हाइट की कीमत में 1,000 रुपए कम उसकी कीमत 9,999 रुपए कर दी है।
Comments
Post a Comment