सैगसंग गैलेक्सी नोट 2 के बाद कंपनी ने अपना गैलेक्सी नोट3 नियो अभी बाजार लॉन्च भी नहीं किया है किंतु बाजार में आने से पहले ही चर्चा का विषय बन गया है।
ऑन लाइन साइट जीएसएम द्वारा जो डॉक्यूमेंट लीक हुए हैं। स्पेसिफिकेशन के मामले में नोट3 नियो गैलेक्सी नोट2 और नोट3 के बीच का है। गैलेक्सी नोट3 नियो के फिचर्स काफी बेहतर मानें जा रहे हैं।
गैलेक्सी नोट 3 नियो में एक साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर तथा 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। जबकि गैलेक्सी नोट2 में 1.6 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर तथा स्नैपड्रेगन 600 व 800 चिपसेट शामिल थे।
5.5 इंच की डिसप्ले के साथ गैलेक्सी नोट3 नियो में 8.0 मैगापिक्सल कैमरा तथा 3100 एमएएच बैटरी है। मैमोरी के लिए 2जीबी रैम तथा 64 जीबी इंटरनल मैमोरी का उपयोग किया गया है।
एंडरॉयड 4.3 जेलीबीन सॉफ्टवेयर पर आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, यूएसबी 3.0 और एनएफसी शामिल हैं।
लीक हुए डॉक्यूमेंट के अनुसार यह मल्टीविंडो फोन है। तथा इसे पसर्नल उपयोग के साथ साथ ऑफिस कार्य के लिए भी बेहतर फीचर्स का उपयोग किया गया है।
Comments
Post a Comment