ताइवानी कंपनी ऑपलस ने भारत में अपना 7.0 इंच का टैबलेट एक्सऑनपैड7 (Xonpad7) लॉन्च किया है।
भारत में ऑपलस (Oplus) और ऑनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) का टाईअप है इसीलिए यह टैबलेट फिलहाल केवल स्नैपडील पर ही उपलब्ध् होगा।
3जी कॉलिंग के साथ उपलब्ध् एक्सऑनपैड7 टैबलेट 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित है। 1जीबी डीडीआर3 रैम के साथ मल्टीटास्किंग की भी सुविधा है।
राणादीप कुंदा, सेल्स डॉयरेक्टर, ऑपलस का कहना है कि "भारत की सर्वश्रेष्ठ ऑनलाइन साइट स्नैपडील के साथ टाईअप करना हमारे लिए एक बेहतर मौका है।
बाजार में टैबलेट की बढ़ती मांग को देखकर एक्सऑन पैड7 टैबलेट लॉन्च करना हमारे लिए अच्छा अनुभव साबित हो सकता है। स्नैपडील के साथ की गई पार्टनरशिप हमारे लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।"
यह टैबलेट स्नैपडील की साइट पर 9,990 रुपए में उपलब्ध् है।
तकनीकी पक्ष
डिसप्ले: 7 इंच कपैसिटिव मल्टीटच
वजन: 310 ग्राम
कैमरा: 5 मैगापिक्सल रियर, 2 मैगापिक्सल फ्रंट
प्रोसेसर: कोरटेक्स ए7 क्वाडकोर
मैमोरी: डीडीआर3 1जीबी
बैटरी: 3500 एमएएच
ऑपरेटिंग सिस्टम: एंडरॉयड 4.2.2
सेंसर: जीपीएस, लाइट, जी
वाईफाई: हां
ब्लूटूथ: हां
जीपीआरएस: हां
Comments
Post a Comment