हालांकि ऑफर का लाभ भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में ही लिया जा सकता है। दिल्ली में इस सेवा का लाभ एयरपोर्ट और एयरपोर्ट मेट्रो लाइन में लिया जा सकता है। वहीं मुंबई में कुल दस स्थान चुने गए हैं जहां इसका लाभ ले सकते हैं।
दिल्ली और मुंबई के अलावा अहमदाबाद, गुड़गांव, नवि मुंबई, पूना, पोवई, सूरत और बड़ौदा जैसे शहरों में इसका लाभ लिया जा सकता है। सैमसंग की वाई-फाई सेवा का लाभ लेने संबंधी सभी जानकारी कंपनी के वेबसाइटhttp://www.samsung.com/in/galaxygrand2/ पर दी गई है।
सैगसंग गैलेक्सी ग्रांड2 5.25 इंच की डिसप्ले है जिसे 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है और 1.5 जीबी की रैम मैमोरी भी उपलब्ध है। अच्छी फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेागापिक्सल का कैमरा है और वीडियो चैटिंग के लिए 1.9 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड लगभग 22,500 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment