नोकिया ने कुछ समय समय पहले नोकिया लुमिया 520 को 11,289 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। वहीं आज यह फोन 7,890 रुपए में उपलब्ध् हो रहा है।
नोकिया की ऑफीशियल साइट पर ही अब लुमिया 520 की केवल 9,999 रुपए में उपलब्ध् है। ऑनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) पर इस फोन की कीमत 8,146 रुपए दी गई है।
इबे (Ebay) पर यह फोन 8,223 रुपए में बेचा जा रहा है, और फ्लिपकर्ट (Flipkart) पर यहीं फोन अत्याधिक कम कीमत पर उपलब्ध् है जहां इसकी कीमत केवल 7,890 रुपए है। हालांकि ट्रेडस (Tradus) पर यहीं फोन 8,345 रुपए में उपलब्ध् है।
नोकिया लुमिया 520 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो विंडोज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस फोन में 1.0 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.0 इंच की एलसीडी कपैसिटिव स्क्रीन है। फोन का वजन 124 ग्राम है, 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा 64जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
लुमिया 520 में 5.0 मैगापिक्सल कैमरा दिया गया है, 1430 एमएएच बैटरी है, रेड, सीयान, ब्लैक, व्हाइट और येलो रंग में उपलब्ध इस फोन में कनैक्टिविटी फीचर्स के तौर पर जीपीएस, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, एज भी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment