लगभग सभी स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए वीचैट एक बहुत ही महत्वपूर्ण और उपयोगी एप्लिकेशन है।
वीचैट को एप स्टोर से विंडोज फोन, एंडरॉयड, आईओएस और ब्लैकबैरी पर फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।
कंपनी ने आस्क डॉट कॉम के साथ समझौता किया है जिसमें कि ऑफिशल अकाउंट के द्वारा उपभोक्ता आसानी से लोकल सर्च, क्लासिफीड व डील आदि एक्सेस कर सकते हैं।
वहीं अब वीचैट (WeChat) ने आस्क मी (Askme) के साथ मिलकर दो नए एप्लिकेशंस ‘ऑफिशली अकाउंट आस्क मी’ और ‘वीचैट गेम वर्जन 5.1’ लॉन्च किया है।
इसमें ऑफिशली अकाउंट आस्क मी के अंतर्गत उपभोक्ता आसानी से मैसेज के द्वारा विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
वीचैट पर ऑफिशली अकाउंट ओपन कर उसमें वीचैट आई डी ‘आस्क मी सर्च’ टाइप कर इसका लाभ लिया जा सकता है।
वहीं वीचैट गेम वर्जन 5.1 उपभोक्ताओं के लिए बेहद ही रोचक अनुभव होगा जिसके अंतर्गत वीचैट उपभोक्ता नए गेम खोजने के साथ साथ उन्हें खेल भी सकते हैं।
इसमें पहले से ही 4 गेम गूंज दश, क्रेज 3 मैच, टू डेज मैच और पेंसिल पॉयलट शामिल हैं। जिनका बेहतरीन तरीके से मजा लिया जा सकता हैं।
कंपनी का कहना है कि यह गेम भारतीय वीचैट उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सोशल मोबाइल गेमिंग अनुभव हो सकते हैं।
वी चैट गेम वर्जन 5.1 के द्वारा एप स्टोर पर जाकर स्मार्टफोन उपभोक्ता आसानी से कोई भी नया गेम सर्च करने के अलावा उसे खेल भी सकता है और अपना गेम स्कोर शेयर करने के अलावा दोस्तों को इसमें जोड़ कर इंवाइट भी भेज सकते हैं।
साथ ही वी चैट गेम मे उपयोग किए गए वर्जन 5.1 में यूजर अपने चैट मेंबर्स की संख्या भी बढ़ा सकते हैं।
Comments
Post a Comment