मोबाइल पर आप जब कोई खबर पढ़ रहे हैं और वह बहुत बड़ी है तो शायद आप उसे पढ़ना पसंद न करें। हेडलाइन पढ़कर ही आप खत्म कर देते हैं।
परंतु यदि वही खबर पचास से साठ वर्ड में पढ़ने को मिले तो शायद आप ज्यादा खुश होंगे। न्यूज़ इन शॉर्ट ऐसी ही एप्लिकेशन है, जहां खबरें छोटी करके उसी अंदाज में पेश की जाती हैं।
फिलहाल यह एप्लिकेशन एंडरॉयड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध् है। एप्लिकेशन में खबरों को बहुत ही अच्छे तरीके से पेश किया गया है। सबसे पहले पिक्चर, फिर हेडलाइन और उसके नीचे खबर।
प्रदर्शन बहुत ही साधारण तरीके से किया गया है जिससे कि आप आसानी से पढ़ सकें। इसके साथ ही यदि आप पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो नीचे ही लिंक दिया गया है लेकिन इसके लिए आपको इस एप्लिकेशन पर लॉगइन करना होगा।
आप न्यूज को ऊपर से नीचे स्वाइप कर देख सकते हैं। वहीं बाईं ओर स्क्रीन के ऊपर मेन्यू बटन है जहां आप न्यूज सेग्मेंट का चुनाव कर सकते हैं।
आप अपनी रुचि के अनुसार न्यूज को टॉप स्टोरी, ऑल न्यू, बिजनेस, पॉलिटिकल और स्पोर्ट सहित कई सेग्मेंट में देख सकते हैं।
इसके अलावा न्यूज को फेसबुक, ट्विटर, जीमेल और नोट इत्यादि में शेयर करने का भी विकल्प दिया गया है। हालांकि इन अच्छाइयों के साथ कुछ कमियां भी हैं।
फ्लिप बोर्ड एप्लिकेशन भी कुछ ऐसी ही है लेकिन वहां विकल्प ज्यादा बेहतर हैं। वहीं इस एप्लिकेशन में खबरें सिर्फ अंग्रेजी में उपलब्ध् होंगी जबकि हिंदी ऑनलाइन न्यूज पोर्टल भी भारी तादाद में उपलब्ध् हैं।
पूरी न्यूज पढ़ने के लिए लॉगइन करने का विकल्प भी थोड़ा उलझा सा लगता है।
हालांकि इन कमियों के बावजूद न्यूज इन शॉर्ट को बेहतर एप्लिकेशन कहा जाएगा। खबर सारांश पढ़ने के लिए अच्छा है। एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment