ब्लैकबेरी
के बाद अब सैमसंग ने अपने डिवाइस की कीमत में कटौती की है। कंपनी ने
सैमसंग गैलेक्सी गियर (Samsung Galaxy Gear) की कीमत में भारी कटौती की है। गैलेक्सी गियर को
22,990 रुपए में लांच किया गया था लेकिन अब यह 19,075 रुपए में सैमसंग के
वेबसाइट (https://www.samsungindiaestore.com/Products/Mobiles/Galaxy_Gear_SM-V7000ZOA) पर उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी गियर को स्मार्टवाच के रूप में जाना जाता है। जिसे कंपनी ने नोट 3 के साथ लांच किया था। यह डिवाइस ब्लूटूथ 4.0 पर कार्य करता है और इसमें 1.63 इंच की सुपर एमोलेड कपैसिटिव स्क्रीन है।
जैसा कि हमने पहले भी बात की कि यह स्मार्टवाच है। डिवाइस एंडरायड ऑपरेटिंग पर कार्य करता है। इसमें आप एंडरायड आधारित कुछ एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए 1.9 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।
डिवाइस की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और 512 एमबी की रैम मैमोरी दी गई है। सैमसंग की यह स्मार्टवाच गैलेक्सी नोट 3 के अलावा गैलेक्सी एस4 और गैलेक्सी नोट 2 के साथ कार्य करने में सक्षम है। आप इसमें न सिर्फ समय देख सकते हैं बल्कि कॉल और मैसेजिंग का भी उपयोग कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment