नेक्सस डिवाइस से अब हर कोई
परिचित हो गया है। गूगल ने नेक्सस ब्रांड के तहत फोन से लेकर टैबलेट तक को
लांच किया है।
भले ही इन डिवायस का निर्माण एलजी, आसूस और सैमसंग सरीखी कंपनियां कर रही हों लेकिन इन डिवायस को गूगल डिवाइस के नाम से ही जाना जाता है। परंतु अब कंपनी ने फोन और टैबलेट के बाद एक्सेसरीज बाजार में भी दस्दत दे दिया है।
नेक्सस ब्रांड के तहत उपलब्ध इन एक्सेसरीज को फिलहाल गूगल प्ले स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने वायरले चार्जर, नेक्सस फोन के लिए बंपर केस और टैबलेट कवर व केस सहित कई अन्य एक्सेसरीज को लांच किया है।
हालांकि नेक्सस एक्सेसरीज के कीमत की शुरूआत 1,999 रुपए से है और अध्कितम 3,299 रुपए तक के एक्सेसरीज उपलब्ध् हैं।
भले ही इन डिवायस का निर्माण एलजी, आसूस और सैमसंग सरीखी कंपनियां कर रही हों लेकिन इन डिवायस को गूगल डिवाइस के नाम से ही जाना जाता है। परंतु अब कंपनी ने फोन और टैबलेट के बाद एक्सेसरीज बाजार में भी दस्दत दे दिया है।
नेक्सस ब्रांड के तहत उपलब्ध इन एक्सेसरीज को फिलहाल गूगल प्ले स्टोर से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने वायरले चार्जर, नेक्सस फोन के लिए बंपर केस और टैबलेट कवर व केस सहित कई अन्य एक्सेसरीज को लांच किया है।
हालांकि नेक्सस एक्सेसरीज के कीमत की शुरूआत 1,999 रुपए से है और अध्कितम 3,299 रुपए तक के एक्सेसरीज उपलब्ध् हैं।
Comments
Post a Comment