आशा 501 और आशा 502 के बाद अब नोकिया ने आशा सीरीज का 3जी फोन आशा 503 भारत में लॉन्च किया है।
जो फिलहाल नोकिया की ऑनलाइन साइट के साथ स्नैपडील डॉट कॉम (Snapdeal.com)पर ही उपलब्ध् होगा। जहां इसकी कीमत 6,683 रुपए है।
नोकिया इससे पहले कम बजट में आशा 500 और आशा 502 भी बाजार में उतार चुका है।
किंतु आशा 503 (Asha 503) में सबसे बड़ी खासियत है कि यह 3जी के उपलब्ध् होने वाला कम बजट का फोन है।
आशा 502 की तरह ही यह फोन भी डुअल सिम आधारित है और आशा प्लेटफॉर्म 1.1 पर कार्य करता है।
इसका वजन मात्र 111.4 ग्राम है। फोन में 320x280 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 3.0 इंच की एलसीडी डिसप्ले है।
छोटे मोटे रगड़ से बचाव के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास2 कोटिंग का उपयोग किया गया है।
आशा 503 के अन्य स्पेसिफिकेशंस पर नजर डालें तो इसमें एलईडी फ़्लैश के साथ 5.0 मैगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
1200 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि 35 दिन का स्टैंडबॉय टाइम के अलावा 12 घंटे का टॉकटाइम देती है।
फोन में 64 एमबी रैम के साथ अतिरिक्त फिचर्स के रूप में वाई फाई, वाट्स एप, ब्लूटूथ, 3जी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट इत्यादि भी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment