विंडोज पर एंडरायड का मजा।
विंडोज फोन में एप्लिकेशन एक के बाद एक नीचे की ओर दिए होते हैं। इस आपरेटिंग में आपके पास विकल्प नहीं होता कि एप्लिकेशन को अलग-अलग होम पैनल पर रख सकें। जैसा कि एंडरायड फोन में देखने को मिलता है। परंतु एंडरायड का यही अहसास यदि आप विंडोज फोन में करना चाहते हैं तो सुपर 8 एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
एप्लिकेशन बेहद ही खास है। इसमें फोन के पफीचर व एप्लिकेशन उसी तरह प्रदर्शित होंगे जैसा कि एंडरायड में देखने को मिलता है। फोन के एप्लिकेशन पैनल में आ जाएंगे जिन्हें आप दाएं से बाएं स्वेप कर देख सकते हैं।
एप्लिकेशन में फीचर और एप्स को उनकी उपयोगिता के अनुसार बांटा गया है जो बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। जैसे सेटिंग आप्शन एक पैनल में, इंटरटेनमेंट एक में और यूटिलिटी एप एक पैनल में। वहीं एंडरायड की तरह ही पैनल्स पर ही आपको कालिंग, मैसेजिंग, म्यूजिक और इंटरनेट का विकल्प भी मिलेगा।
अच्छी बात यह कही जा सकती है कि एप्लिकेशन आॉर्डर में बदलाव भी कर सकते हैं। स्क्रीन पर बाईं ओर विंडोज का बटन दिया गया है जो एप्लिकेशन के लिए सेटिंग का कार्य करता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार फीचर्स को व्यवस्थित कर सकते हैं। वहीं बैकग्राउंड का रंग और वालपेपर भी बदला जा सकता है।
एप्लिकेशन के माध्यम से फोन में उपलब्ध फीचर का तो उपयोग आप कर ही सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य विकल्प भी मिलेंगे लेकिन जैसे ही आप उस पर टच करेंगे यह आपको विंडोज एप्स स्टोर पर ले जाएगा जहां से आप उस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्लिकेशन में कमी की बात करें तो यह कि आप सुपर 8 एप्लिकेशन के माध्यम से विंडोज फोन के होम स्क्रीन में बदलाव नहीं कर सकते लेकिन इसे पिन टू स्टार्ट के लिए होम स्क्रीन पर रख सकते हैं। हालांकि इसके माध्यम से एप्लिकेशन एक्सेस करना ज्यादा आसान लगेगा।
यदि आप अपने विंडोज फोन के मेन्यू स्टाइल से थोड़ा बोर हो रहे हैं तो भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसे विंडोज स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
विंडोज फोन में एप्लिकेशन एक के बाद एक नीचे की ओर दिए होते हैं। इस आपरेटिंग में आपके पास विकल्प नहीं होता कि एप्लिकेशन को अलग-अलग होम पैनल पर रख सकें। जैसा कि एंडरायड फोन में देखने को मिलता है। परंतु एंडरायड का यही अहसास यदि आप विंडोज फोन में करना चाहते हैं तो सुपर 8 एप्लिकेशन का उपयोग कर सकते हैं।
एप्लिकेशन बेहद ही खास है। इसमें फोन के पफीचर व एप्लिकेशन उसी तरह प्रदर्शित होंगे जैसा कि एंडरायड में देखने को मिलता है। फोन के एप्लिकेशन पैनल में आ जाएंगे जिन्हें आप दाएं से बाएं स्वेप कर देख सकते हैं।
एप्लिकेशन में फीचर और एप्स को उनकी उपयोगिता के अनुसार बांटा गया है जो बहुत ही अच्छा कहा जा सकता है। जैसे सेटिंग आप्शन एक पैनल में, इंटरटेनमेंट एक में और यूटिलिटी एप एक पैनल में। वहीं एंडरायड की तरह ही पैनल्स पर ही आपको कालिंग, मैसेजिंग, म्यूजिक और इंटरनेट का विकल्प भी मिलेगा।
अच्छी बात यह कही जा सकती है कि एप्लिकेशन आॉर्डर में बदलाव भी कर सकते हैं। स्क्रीन पर बाईं ओर विंडोज का बटन दिया गया है जो एप्लिकेशन के लिए सेटिंग का कार्य करता है। आप अपनी जरूरत के अनुसार फीचर्स को व्यवस्थित कर सकते हैं। वहीं बैकग्राउंड का रंग और वालपेपर भी बदला जा सकता है।
एप्लिकेशन के माध्यम से फोन में उपलब्ध फीचर का तो उपयोग आप कर ही सकते हैं। इसके अलावा कई अन्य विकल्प भी मिलेंगे लेकिन जैसे ही आप उस पर टच करेंगे यह आपको विंडोज एप्स स्टोर पर ले जाएगा जहां से आप उस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्लिकेशन में कमी की बात करें तो यह कि आप सुपर 8 एप्लिकेशन के माध्यम से विंडोज फोन के होम स्क्रीन में बदलाव नहीं कर सकते लेकिन इसे पिन टू स्टार्ट के लिए होम स्क्रीन पर रख सकते हैं। हालांकि इसके माध्यम से एप्लिकेशन एक्सेस करना ज्यादा आसान लगेगा।
यदि आप अपने विंडोज फोन के मेन्यू स्टाइल से थोड़ा बोर हो रहे हैं तो भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसे विंडोज स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment