किसी ने महात्मा कहा तो किसी ने बापू। परंतु रहे
सबेक प्यारे। भारतीय स्वंत्राता संग्राम के सबसे बड़े सेनानी महात्मा गांधी
से पूरा विश्व परिचित है। महात्मा की संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए
सरकार ने एक और कोशिश की है।
सर्च फॉर गांधी नाम से पेश किये गए http://searchforgandhi.in/ इस वेब पोर्टल को प्रधनमंत्राी के सलाहकार, पब्लिक इनफार्मेशन इन्फ्रस्ट्रक्चर व इनोवेशन और चेयरमैन इनोवेशन नेशनल काउंसिल सैम पित्रोदा (Public Information Infrastructure and Innovations and Chairman of the National Innovation Counci) ने राष्ट्र के नाम सर्मित किया।
सर्च फॉर गांधी वेब पोर्टल को खास तौर से बच्चों के लिए बनाया गया है जहां बच्चे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें। इस पोर्टल को गांधी के 66वें पुण्यतिथि के अवसर पर लांच किया गया है।
इस वेबसाइट में महात्मा के जन्म से लेकर उनके क्रिया क्लापों के बारे में जानकारी दी गई है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप इसी पोर्टल से गांधी दर्शन भी कर सकते हैं। पोर्टल पर राजघाट से लेकर गांधी स्मृति तक की तस्वीरें मिलेंगी।
इसके अलवा भी पोर्टल पर गांधी से संबंधित कई खास जानकारियां दी गईं हैं। इस वेबसाइट को हिंदी और इंग्लिश भाषा में पेश किया गया है।
सर्च फॉर गांधी नाम से पेश किये गए http://searchforgandhi.in/ इस वेब पोर्टल को प्रधनमंत्राी के सलाहकार, पब्लिक इनफार्मेशन इन्फ्रस्ट्रक्चर व इनोवेशन और चेयरमैन इनोवेशन नेशनल काउंसिल सैम पित्रोदा (Public Information Infrastructure and Innovations and Chairman of the National Innovation Counci) ने राष्ट्र के नाम सर्मित किया।
सर्च फॉर गांधी वेब पोर्टल को खास तौर से बच्चों के लिए बनाया गया है जहां बच्चे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें। इस पोर्टल को गांधी के 66वें पुण्यतिथि के अवसर पर लांच किया गया है।
इस वेबसाइट में महात्मा के जन्म से लेकर उनके क्रिया क्लापों के बारे में जानकारी दी गई है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आप इसी पोर्टल से गांधी दर्शन भी कर सकते हैं। पोर्टल पर राजघाट से लेकर गांधी स्मृति तक की तस्वीरें मिलेंगी।
इसके अलवा भी पोर्टल पर गांधी से संबंधित कई खास जानकारियां दी गईं हैं। इस वेबसाइट को हिंदी और इंग्लिश भाषा में पेश किया गया है।
Comments
Post a Comment