भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मैक्स (Maxx) ने 26 जनवरी के मौके पर फीचर और स्मार्टफोन सीरीज में 26 फोन बाजार में लॉन्च किए हैं।
इन सभी स्मार्टफोन को खासतौर पर बजट फोन के रूप में पेश किया गया है। इनकी कीमत 1,100 से लेकर 7,777 रुपए है।
लॉन्च किए गए इन 26 फोन में 19 फीचर फोन व 7 एंडरॉयड फोन शामिल हैं। अधिक फीचर फोन लॉन्च करने के पीछे कंपनी ने कारण बताया कि इसके द्वारा अधिक से अधिक लोगों तक अपनी पहुंच बनाई जा सकेगी।
कंपनी का कहना है कि हम उपभोक्तओं की नब्ज पहचानते हैं तथा उनकी जरूरत व बजट के अनुसार हमने फीचर और एंडरॉयड फोन लॉन्च किए हैं।
सभी 19 फीचर्स फोन में 1.8 से 2.8 इंच की स्क्रीन के साथ डुअल सिम, जीपीआरएस भी शामिल है तथा पावर बैकअप के लिए 1500 एमएचजेड (mHz) बैटरी के अलावा 8जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा दी गई है।
एंडरॉयड सेग्मेंट के फोन जिंजरब्रेड और जेलीबीन पर आधारित है तथा इनमें 256 से 512 एमबी रैम, फ़्लैश के साथ 2.0 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और पावर बैकअप के लिए 1600 एमएचजेड (mHz) बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment