जेंगा मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (Zenga Media Pvt. Ltd.) सनी लियोन के एक्सक्लूसिव राइटस खरीदकर उनके नाम से मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च करने वाली पहली कंपनी बन गई है। कंपनी ने सनी लियोन का ऑफिशियली मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है।
सनी लियोन भारत में इंटरनेट के द्वारा तीन साल में सबसे अधिक सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी हैं। इस एप्लिकेशन के द्वारा सनी लियोन के प्रशंसक उनसे सीधे जुड़ सकते हैं।
साथ ही उनके फोटो, वीडियो और वॉलपेपर आदि भी आसानी से शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा सनी लियोन के सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक, ट्विटर और फनटूशूट से भी जुड़ सकते हैं।
जेंगा टीवी के सीईओ अभिषेक जोशी का कहना है कि प्रतिभाशाली सेलिब्रिटी सनी लियोन के साथ जुड़कर हम काफी गर्व महसूस कर रहे हैं और सनी लियोन के नाम से मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च कर हम उनके प्रशंसको को उनसे जोड़ रहे हैं। साथ ही जेंगा टीवी द्वारा लॉन्च किया गया यह काफी अलग तरह का एप्लिकेशन है।
इस मोबाइल एप्लिकेशन में कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स दिए गए हैं जैसे:-
सनी लियोन की पर्सनल गेलरी (Sunny leone personel Gallary) :- जिसमें फेंस के लिए उनके फोटो, वीडियो और वॉलपेपर उपलब्ध् हैं।
वेकअप विद सनी (Wake up With Sunny) :- इस फीचर के द्वारा वेकअप अलार्म व रीमाइंडर वीडियो के रूप में चुन सकते है।
फेन जोन (Fan Zone) :- इसके अंतर्गत सनी लियोन की ऑफिशियली साइट पर सभी अपडेटस देखे जा सकते हैं।
कॉन्टेस्ट (Contest) :- मोबाइल एप्लिकेशन में कॉन्टेस्ट नाम से एक फीचर दिया गया है जिसमें कलोजर टू सनी नाम के आपॅशन पर जाकर सनी लियोन के वीडीयो देखने के अलावा कॉन्टेस्ट में भाग भी ले सकते हैं।
Comments
Post a Comment