स्टाइलिश लुक और शानदार परफार्मेंस।
टैबलेट की बात करते ही आपको 7 इंच, 8 इंच और 10 इंच के डिवाइस का खयाल आता है। क्योंकि ज्यादातर टैबलेट आज इसी स्पेसिफि केशन के साथ उपलब्ध हैं। इनसे हटकर अगर कुछ अन्य टैबलेट का जिक्र करते हैं तो एप्पल का नाम आता है। कंपनी के डिवाइस 7.9 और 9.7 इंच के होते हैं। इसी श्रेणी में भारतीय स्वाइप टेलीकाम ने भी टैबलेट पेश किया है। एमटीवी स्लेट नाम से लॉन्च इस टैबलेट की खासियतों पर बात करने से पहले नजर डालते हैं इसके लुक पर।
लुक
बात लुक की हो या बिल्ट क्वालिटी की, हर मामले में एमटीवी स्लेट बेहतर है। टैबलेट के मुख्य पैनल पर कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं है। स्क्रीन के ऊपर स्पीकर, सेकेंडरी कैमरा और कुछ सेंसर हैं। निचले पैनल में लाउडस्पीकर और यूएसबी स्लाट है जबकि उपरी पैनल में 3.5 एमएम आडियो जैक और एक कवर है जिसके नीचे सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लाट दिया गया है। टैबलेट का पिछला पैनल मैटल का है। डिवाइस का वजन 400 ग्राम है और आकार भी ऐसा है कि आप आसानी से एक हाथ से पकड़ सकते हैं।
खूबी
खामी
हार्डवेयर
स्वाइप एमटीवी स्लेट में 7.85 इंच की स्क्रीन दी गई है। टैबलेट का स्क्रीन रेजल्यूशन 1024x768 पिक्सल है। इसे फुल एचडी डिसप्ले नहीं कहा जाएगा लेकिन डिसप्ले अच्छा है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास या ड्रेगनट्रेल कोटेड नहीं है ऐसे में स्क्रैच लगने का खतरा है। हालांकि कंपनी द्वारा पहले से ही स्क्रीन गार्ड लगाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम भी दी गई है। टैबलेट का परफार्मेंस अच्छा है। भारी भरकम गेम और एप्लिकेशन हैंडल करने में यह सक्षम है। स्लेट की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है लेकिन इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। डिवाइस में कालिंग सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3जी भी है। रही बात बैटरी बैकअप की तो वह साधरण है। इसमें 3,600 एमएएच की बैटरी दी गई है और लगातार उपयोग पर पांच से छह घंटे पार करने में ही सक्षम है।
दो बातें
1 स्वाइप एमटीवी स्लेट में कई अच्छे प्रयोग देखने को मिले। जहां डिवाइस का पिछला पैनल मैटल का बना है वहीं दूसरी ओर लाउडस्पीकर निचले पैनल में दिया गया है जिससे कि टैबलेट को अगर कहीं आप रख भी देते हैं तो आवाज दबती नहीं है।
2 स्लेट माडल सुनकर हमें लगा था कि शायद ई लर्निंग के कंटेंट होंगे लेकिन डिवाइस में एजुकेशन के लिए कम इंटरटेनमेंट (मनोरंजन) के लिए ज्यादा कंटेंट हैं।
सॉफ्टवेयर
एमटीवी स्लेट को एंडरायड आपरेटिंग 4.2 पर पेश किया गया है। हालांकि आपरेटिंग थोड़ा पुराना है लेकिन कंपनी ने साधारण एंडरायड यूजर इंटरफेस में कुछ बदलाव किए हैं जो इसके नएपन का अहसास कराते हैं। पैनल पर कोई भी बटन नहीं दिया गया है, स्क्रीन पर ही हाइड, बैक, होम, टास्क और स्क्रीनशार्ट बटन है। फोन में अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यदि आप मूवी या कोई अन्य वीडियो देख रहे हैं तो नीचे दिए गए मेन्यू बार को हाइड कर सकते हैं। इसमें क्विक मेन्यू का विकल्प दिया गया है। क्विक मेन्यू को भी आप चाहें तो हाइड कर सकते हैं या फिर अपनी जरूरत के अनुसार स्क्रीन पर कहीं भी रख सकते हैं। वहीं मल्टीटास्किंग और टच का अहसास भी बेहतर रहा। डिवाइस में कई बेहतर एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। साथ ही एमटीवी के भी कुछ अच्छे एप्लिकेशन आपको देखने को मिलेंगे। जैसे एमटीवी हाटीस आफ द डे, एमटीवी फनी और एमटीवी इंडिया। जहां आप एमटीवी चैनल के वीडियो और ब्लाग्स इत्यादि देख सकते हैं।
मल्टीमीडिया
स्वाइप एमटीवी स्लेट में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि जितना अच्छा अहसास हमें सॉफ्टवेयर में मिला उतना अच्छा मल्टीमीडिया में नहीं कहा जा सकता। फोन से ली गई पिक्चर की क्वालिटी औसत है। जबकि 5.0 मेगापिक्सल कैमरा देखते हुए हम बेहतर पिक्चर की आशा कर रहे थे। कैमरे के साथ पैनोरामा, एचडीआर और मैक्रो शार्ट जैसे अच्छे आप्शन हैं। म्यूजिक की बात करें तो इसमें आडियो प्लेयर के साथ एफएम रेडियो दिया गया है। यह अच्छी बात कही जा सकती है क्योंकि आज ज्यादातर टैबलेट से एफएम रेडियो गायब है। ऐसे में इसमें आप एफएम का अहसास कर सकते हैं। टैबलेट की आडियो क्वालिटी अच्छी है और नीचे स्पीकर होने की वजह से आवाज दबेगी भी नहीं। डिवाइस में आडियो/वीडियो के लिए कुछ अच्छे एप्लिकेशन दिए गए हैं।
क्यों खरीदें
शानदार स्टाइल, बेहतर बिल्ट क्वालिटी और अच्छा परफार्मेंस। कुल मिलाकर एक टैबलेट के लिहाज से इसे बेहतर कहा जा सकता है। डिवाइस में सिम सपोर्ट है और कालिंग व 3जी डाटा का भी उपयोग कर सकते हैं।
क्यों न खरीदें
पुराना आपरेटिंग, औसत कैमरा और डुअलकोर प्रोसेसर इस डिवाइस की कमी कही जा सकती है। क्योंकि इस रेंज में कई टैबलेट क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध हैं।
विकल्प
स्वाइप एमटीवी स्लेट की कीमत 13,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 16,500 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 200.5 x 135 x 8.4 एमएम
वजनः 400 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 3200 एमएएच
स्क्रीनः 7.85 इंच, वफपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय (घंटे) -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
पफोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः क्वाड कोर
अन्यः एमटीवी एप्स, 3जी कालिंग।
कीमतः 13,999 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8
विशेषताएं- 8
कार्यक्षमता- 8
प्रयोग में सुविधा- 8
पैसे की वसूली- 8
कुल- 80%
टैबलेट की बात करते ही आपको 7 इंच, 8 इंच और 10 इंच के डिवाइस का खयाल आता है। क्योंकि ज्यादातर टैबलेट आज इसी स्पेसिफि केशन के साथ उपलब्ध हैं। इनसे हटकर अगर कुछ अन्य टैबलेट का जिक्र करते हैं तो एप्पल का नाम आता है। कंपनी के डिवाइस 7.9 और 9.7 इंच के होते हैं। इसी श्रेणी में भारतीय स्वाइप टेलीकाम ने भी टैबलेट पेश किया है। एमटीवी स्लेट नाम से लॉन्च इस टैबलेट की खासियतों पर बात करने से पहले नजर डालते हैं इसके लुक पर।
लुक
बात लुक की हो या बिल्ट क्वालिटी की, हर मामले में एमटीवी स्लेट बेहतर है। टैबलेट के मुख्य पैनल पर कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं है। स्क्रीन के ऊपर स्पीकर, सेकेंडरी कैमरा और कुछ सेंसर हैं। निचले पैनल में लाउडस्पीकर और यूएसबी स्लाट है जबकि उपरी पैनल में 3.5 एमएम आडियो जैक और एक कवर है जिसके नीचे सिम और माइक्रोएसडी कार्ड स्लाट दिया गया है। टैबलेट का पिछला पैनल मैटल का है। डिवाइस का वजन 400 ग्राम है और आकार भी ऐसा है कि आप आसानी से एक हाथ से पकड़ सकते हैं।
खूबी
- बेहतर डिजाइन एंड बिल्ट क्वालिटी।
- ताकतवर हार्डवेयर।
- कालिंग सपोर्ट।
खामी
- साधरण कैमरा।
- पुराना आपरेटिंग।
- साधरण बैटरी बैकअप।
हार्डवेयर
स्वाइप एमटीवी स्लेट में 7.85 इंच की स्क्रीन दी गई है। टैबलेट का स्क्रीन रेजल्यूशन 1024x768 पिक्सल है। इसे फुल एचडी डिसप्ले नहीं कहा जाएगा लेकिन डिसप्ले अच्छा है। स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास या ड्रेगनट्रेल कोटेड नहीं है ऐसे में स्क्रैच लगने का खतरा है। हालांकि कंपनी द्वारा पहले से ही स्क्रीन गार्ड लगाया गया है। प्रोसेसिंग के लिए 1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1 जीबी की रैम भी दी गई है। टैबलेट का परफार्मेंस अच्छा है। भारी भरकम गेम और एप्लिकेशन हैंडल करने में यह सक्षम है। स्लेट की इंटरनल मैमोरी 8 जीबी है लेकिन इसमें 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। डिवाइस में कालिंग सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई और 3जी भी है। रही बात बैटरी बैकअप की तो वह साधरण है। इसमें 3,600 एमएएच की बैटरी दी गई है और लगातार उपयोग पर पांच से छह घंटे पार करने में ही सक्षम है।
दो बातें
1 स्वाइप एमटीवी स्लेट में कई अच्छे प्रयोग देखने को मिले। जहां डिवाइस का पिछला पैनल मैटल का बना है वहीं दूसरी ओर लाउडस्पीकर निचले पैनल में दिया गया है जिससे कि टैबलेट को अगर कहीं आप रख भी देते हैं तो आवाज दबती नहीं है।
2 स्लेट माडल सुनकर हमें लगा था कि शायद ई लर्निंग के कंटेंट होंगे लेकिन डिवाइस में एजुकेशन के लिए कम इंटरटेनमेंट (मनोरंजन) के लिए ज्यादा कंटेंट हैं।
सॉफ्टवेयर
एमटीवी स्लेट को एंडरायड आपरेटिंग 4.2 पर पेश किया गया है। हालांकि आपरेटिंग थोड़ा पुराना है लेकिन कंपनी ने साधारण एंडरायड यूजर इंटरफेस में कुछ बदलाव किए हैं जो इसके नएपन का अहसास कराते हैं। पैनल पर कोई भी बटन नहीं दिया गया है, स्क्रीन पर ही हाइड, बैक, होम, टास्क और स्क्रीनशार्ट बटन है। फोन में अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यदि आप मूवी या कोई अन्य वीडियो देख रहे हैं तो नीचे दिए गए मेन्यू बार को हाइड कर सकते हैं। इसमें क्विक मेन्यू का विकल्प दिया गया है। क्विक मेन्यू को भी आप चाहें तो हाइड कर सकते हैं या फिर अपनी जरूरत के अनुसार स्क्रीन पर कहीं भी रख सकते हैं। वहीं मल्टीटास्किंग और टच का अहसास भी बेहतर रहा। डिवाइस में कई बेहतर एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। साथ ही एमटीवी के भी कुछ अच्छे एप्लिकेशन आपको देखने को मिलेंगे। जैसे एमटीवी हाटीस आफ द डे, एमटीवी फनी और एमटीवी इंडिया। जहां आप एमटीवी चैनल के वीडियो और ब्लाग्स इत्यादि देख सकते हैं।
मल्टीमीडिया
स्वाइप एमटीवी स्लेट में फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। हालांकि जितना अच्छा अहसास हमें सॉफ्टवेयर में मिला उतना अच्छा मल्टीमीडिया में नहीं कहा जा सकता। फोन से ली गई पिक्चर की क्वालिटी औसत है। जबकि 5.0 मेगापिक्सल कैमरा देखते हुए हम बेहतर पिक्चर की आशा कर रहे थे। कैमरे के साथ पैनोरामा, एचडीआर और मैक्रो शार्ट जैसे अच्छे आप्शन हैं। म्यूजिक की बात करें तो इसमें आडियो प्लेयर के साथ एफएम रेडियो दिया गया है। यह अच्छी बात कही जा सकती है क्योंकि आज ज्यादातर टैबलेट से एफएम रेडियो गायब है। ऐसे में इसमें आप एफएम का अहसास कर सकते हैं। टैबलेट की आडियो क्वालिटी अच्छी है और नीचे स्पीकर होने की वजह से आवाज दबेगी भी नहीं। डिवाइस में आडियो/वीडियो के लिए कुछ अच्छे एप्लिकेशन दिए गए हैं।
क्यों खरीदें
शानदार स्टाइल, बेहतर बिल्ट क्वालिटी और अच्छा परफार्मेंस। कुल मिलाकर एक टैबलेट के लिहाज से इसे बेहतर कहा जा सकता है। डिवाइस में सिम सपोर्ट है और कालिंग व 3जी डाटा का भी उपयोग कर सकते हैं।
क्यों न खरीदें
पुराना आपरेटिंग, औसत कैमरा और डुअलकोर प्रोसेसर इस डिवाइस की कमी कही जा सकती है। क्योंकि इस रेंज में कई टैबलेट क्वाडकोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध हैं।
विकल्प
स्वाइप एमटीवी स्लेट की कीमत 13,999 रुपए है। विकल्प के तौर पर सैमसंग गैलेक्सी टैब 3 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 16,500 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 200.5 x 135 x 8.4 एमएम
वजनः 400 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 3200 एमएएच
स्क्रीनः 7.85 इंच, वफपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय (घंटे) -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
पफोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 5.0 मेगापिक्सल
प्रफीक्वेंसीः क्वाड कोर
अन्यः एमटीवी एप्स, 3जी कालिंग।
कीमतः 13,999 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8
विशेषताएं- 8
कार्यक्षमता- 8
प्रयोग में सुविधा- 8
पैसे की वसूली- 8
कुल- 80%
Comments
Post a Comment