एलजी स्मार्टफोन का सबसे ताकतवर फोन जी2 के बाद कंपनी अब इसके नए संस्करण जी2 प्रो को भारत में लॉन्च कर सकती है।
जहां एलजी जी2 अपने बैक बटन के लिए ज्यादा प्रचलित हुआ था वहीं जी2 प्रो में आपको कई अन्य खासियत भी देखने को मिल सकती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एलजी 2 प्रो में जी 2 की अपेक्षा बड़ी स्क्रीन हो सकती है। फोन में 6.0 इंच की स्क्रीन होने की उम्मीद है।
इससे पहले नोकिया, सैमसंग, हुआवई और खुद एलजी जी फ्लैक्स के साथ भारत में 6 इंच स्क्रीन के साथ डिवायस लॉन्च कर चुकी है।
जहां तक प्रोसेसर की बात है तो इसमें भी अपको क्वालकॉम स्नैपड्रगन 800 चिपसेट देखने को मिलेगा जो कि एलजी जी2 में भी उपलब्ध् था। हां रैम मैमोरी में इस बार बदलाव हो सकता है। आशा है कि इस बार 3 जीबी की रैम मैमोरी हो सकती है।
नए डिवायस को एंडरॉयड 4.4 कीटकैट पर पेश किया जा सकता है। वहीं स्क्रीन रेजोल्यूशन भी पहले की अपेक्षा ज्यादा बेहतर होगा।
कंपनी का यह फोन फरवरी में बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान देखने को मिल सकता है जबकि मार्च के अंत तक यह फोन दस्तक दे सकता है।
हालांकि कयास यह भी लगाया जा रहा है कि इस बार जी2 प्रो के साथ कंपनी जी2 के मिनी संस्करण जी2 मिनी को भी प्रदर्शित कर सकती है।
गौरतलब है कि जी सीरीज कंपनी का फ्लैगशिप मॉडल है और इस सीरीज में कंपनी ऑप्टिमस जी, ऑप्टिमस जी प्रो और जी2 को लॉन्च कर चुकी हैं।
Comments
Post a Comment