ग्लोबल नेटवर्किंग कंपनी नेटगियर (NETGEAR) ने अब भारतीय बाजार की ओर रूख करते हुए यहां अपना 3जी यूएसबी मॉडम और डोंगल लॉन्च किया है।
हाई स्पीड इंटरनेट एक्सेस पसंद करने वाली पीढ़ी के लिए अब नेटगियर ने 3जी, 4जी का उपयोग के लिए 3जी यूएसबी मॉडम और डोंगल लेकर आई है।
आकर्षित डिजाइन और खूबसूरत रंगों में उपलब्ध यह मॉडम 3जी पर कार्य करता है। इसमें सिम का आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
यह मॉडम 7.2 एमबीपीएस और 21.2 एमबीपीएस के साथ दो वर्जन में उपलब्ध् होगा। इसमें दुगुनी यूएसबी स्टोरेज के अलावा 32जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग किया जा सकता है।

इसके अलावा विंडोज एक्सपी, विस्टा (Vista), 7, 8 और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम (Mac)10.5 एक्स को भी आसानी से सपोर्ट करता है।
उम्मीद है कि नेटगियर का यह प्रोडेक्ट जनवरी के अंत तक बाजार में उपलब्ध हो जाएगा। वहीं कीमत की बात करें तो यूएसबी 3जी मॉडम 7.2 एमबीपीएस (AC327U USB 3G Modem 7.2Mbps) 1,590 रुपए तथा यूएसबी 3जी 21.6 एमबीपीएस (AC329U USB 3G Modem 21.6Mbps) 2,500 रूपए है।
Comments
Post a Comment