अब फोन में विज्ञापन सुनने पर मिलेंगे पैसे।
भारत की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने मैड (एमएडी) ए 94 माडल (Micromax MAd A94) हैंडसेट को पेश किया है।
फोन की खासियत यह है कि इसमें
एक खास एप्लिकेशन इंस्टाल है जिसके माध्यम से यदि आप अपने फोन में विज्ञापन
देखते हैं तो आपको प्वाइंट्स मिलेंगे।
इन प्वाइंट को आप चाहें तो रूपए में
बदल सकते हैं। यह पैसा आपके फोन के प्रीपेड या पोस्टपेड बैलेंस के साथ
जुड़ जाएगा। आप जितनी बार विज्ञापन देखेंगे उतने प्वाइंट पा सकते हैं। फोन
में चार आसान प्रक्रिया से इस फीचर को शुरू कर सकते हैं।
मइक्रोमैक्स ए94 में 4.5 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है। इसके साथ ही फोन में 5.0 मेगापिक्सल मुख्य और सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
बेहरत प्रोसेसिंग के लिए
1.2 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 1800 एमएएच की बैटरी है। एंडरॉयड 4.2
जेलीबीन ऑपरेटिंग आधरित इस डिवायस में ढेर सारे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं।
फोन में एमलाइव, बीबीएम और हाइक जैसे एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। मुफ्रत मुवी
के लिए स्पाउल एप्लिकेशन भी दिया गया है और ब्राउजिंग के लिए ओपेरा मिनी
ब्राउजर एप्लिकेशन भी मिलेगा।
क्नेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है। 3जी के माध्यम से 21 एमबीपीएस तक गति से डाटा हस्तांरण करने में सक्षम है। भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स मैड की कीमत 8,490 रुपए है।
हालांकि जहां तक विज्ञापन सुनने से कितने प्वाइंट और कितने पैसे मिलेंगे इस बात का खुलासा नहीं किया गया है।
Comments
Post a Comment