बहुप्रचलित मोबाइल इंटरनेट सॉफ्टवेयर यूसी ब्राउजर (UC Browser) ने एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए नया वर्जन यूसी 9.5 लॉन्च किया है।
कंपनी का दावा है कि बाजार में उपलब्ध् अन्य किसी मोबाइल ब्राउजर के बजाय यूसी 9.5 वर्जन अधिक स्पीड में डाउनलोडिंग करता है।
तेज स्पीड होने के अलावा इसमें कई अन्य फीचर्स का भी उपयोग किया गया है जैसे वेब एप्लिकेशन सेंटर, यूसी होमस्क्रीन विजेट और इमेज वियूअर फीचर।
यह नया वर्जन पिछले यूसी ब्राउजर के मुकाबले 3जी और वाईफाई पर 15 प्रतिशत तेज गति से डाउनलोडिंग करता है। इस वर्जन में उपलब्ध् कराए गए वेब एप्लिकेशन सेंटर के द्वारा उपभोक्ता आसानी से एचटीएमएल 5 व अन्य वेब एप्लिकेशनंस को इंस्टॉल तथा रन कर सकते हैं।
यूसी ब्राउजर 9.5 की खासियत है कि इसमें कई नई भाषाओं जैसे तमिल, मलायलम व तेलुगु को शामिल किया गया है। साथ ही इसमें यह सुविधा भी दी गई है कि पॉप अप मैसेज के जरिए किसी अन्य भाषा को भी डाउनलोड कर सकते हैं जो कि डिवाइस में सपोर्ट नहीं करती।
kya uc browser pc version nikla hai
ReplyDelete