नोकिया द्वारा विंडोज फोन 8 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च होने वाला नोकिया लुमिया 620 (Nokia Lumia 620) नोकिया का तीसरा डिवायस है। कंपनी ने इसे काफी कम कीमत 14,590 रुपए में लॉन्च किया था ।
परंतु अब कंपनी ने इसकी कीमत में कटौती की है जिसके बाद नोकिया की ऑफिशियली साइट पर यह फोन 14,339 रुपए में उपलब्ध है। वहीं अन्य ऑनलाइन साइट्स की बात करें तो वहां भी नोकिया लुमिया 620 की कीमत में भारी कटौती की गई है।
फ्लिपकर्ट (Flipkart) पर नोकिया लुमिया 620 की कीमत 12,299 रुपए दी गई है, स्नैपडील (Snapdeal) पर यह फोन 14,102 रुपए में उपलब्ध है, वहीं अमेजॉन (Amazon) पर इसे 12,349 रुपए में बेचा जा रहा है।
कुछ ही समय के लिए उपलब्ध इस ऑफर में ट्रेडस (Tradus) पर इस फोन की 12,139 रुपए दी गई है। शॉपक्लुस् (Shopclues) पर 11,699 रुपए के साथ यह फोन सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है।
नोकिया लुमिया 620 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन देखने में स्मार्ट है और भारतीय बाजार में कई आकर्षक रंगों में उपलब्ध् है। लुमिया 620 में 3.8 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है जिसे 800x480 रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है।
प्रोसेसिंग के लिए 1 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसेसर है। इसके अलावा 512 एमबी का रैम स्टोरेज है और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी है। नोकिया लुमिया 620 में 5.0 मेगापिक्सल कैमरा है।
लुमिया 620 में 64 जीबी तक मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। इसके अलावा स्काई ड्राइव के माध्यम से 7 जीबी का क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई और ब्लूटूथ है। फोन में माइक्रोसिम सपोर्ट है। पावर बैकअप के लिए इसमें 1300 एमएएच की बैटरी है।
फोन में नोकिया मैप और नोकिया ड्राइव है। जहां आप मैप के साथ नेवीगेशन का भी लाभ उठा सकते हैं। वायस नेवीगेशन का लाभ हिंदी में भी ले सकते हैं। फोन में आउटलुक, नोकिया अकाउंट, गूगल, फेसबुक और ट्विटर सहित कई अन्य अकाउंट सेट कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment