हॉकी इंडिया लीग (HIL) की टीम दिल्ली वेवराइडर्स (Delhi Waveriders) ने मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए कुछ ऐसे एप्लिकेशनंस लॉन्च किए हैं जिसके द्वारा उपभोक्ता मनोरंजन के साथ साथ हॉकी से जुड़ी कई जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
इसी के साथ दिल्ली वेवराईडर्स मोबाइल एप लॉन्च करने वाली पहली हॉकी टीम बन गई है।
यह मोबाइल एप्लिकेशंस आईफोन और एंडरॉयड आधारित स्मार्टफोन व टैबलेट उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध् हैं। जिसे उपभोक्ता आईट्यून और गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।
दिल्ली वेबराईडर्स द्वारा लॉन्च किए गए इन मोबाइल एप से हॉकी प्रशंसक खिलाडि़यों की जानकारी प्राप्त करने के अतिरिक्त मैच से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज, स्कोर, शेड्यूल आदि की सूचनाएं भी प्राप्त कर सकते हैं।
साथ ही दिल्ली वेवराईडर्स मोबाइल एप को फेसबुक और टविट्रर से भी लिंक किया गया है। जहां से प्रशंसक मैसेज पोस्ट करने के अलावा पिक्चर अपलोड कर सकते हैं तथा इस एप्लिकेशन के माध्यम से उपभोक्ता हर समय टीम से जुड़ा रह सकता है।
इस एप्लिकेशन के उपयोग से उपभोक्ता को मैच से जुड़ी न्यूज के अलावा खिलाडि़यों के प्रोफाइल, मैच वीडियो की सुविधा तथा हॉकी इंडिया लीग के मैच के टिकट बुक करने की भी सुविधा दी गई है।
Comments
Post a Comment