जिस गैलेक्सी को लेने
के लिए आप सपने देखा करते थे उसे अपना बनाने का समय आ गया है। सैमसंग
गैलेक्सी एस4 आज भारत की प्रमुख आनलाइन स्टोर शाप क्लूज (http://www.shopclues.com ) पर 32,199 रुपए
में उपलब्ध है।
कंपनी ने यह आफर अपने दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर दी है। हालांकि अन्य वेब साइट पर भी इसकी
कीमत में कमी की गई है लेकिन सबसे कम शाप क्जूल पर उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट डाट काम (flipkart.com) पर यह डिवायस 33,914 रुपए में उपलब्ध है जबकि स्नैपडिल (snapdeal.com) से इसे 33,299 रुपए में लिया जा सकता है। इस बजट में यह फोन बहुत ही शाानदार है। फोन में जहां 13.0 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है। वहीं दूसरी ओर एयरजेस्चर का अच्छा प्रयोग देखने को मिलता है।
फोन का आक्टाकोर प्रोसेसर बेहतर परफार्मेंस का अहसास कराता है। एस4 में 5.0 इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले है जो बहुत ही शानदार है। भारत में इसे लगभग 42,000 रुपए में लांच किया गया था।
कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें लगभग सभी विकल्प मौजूद हैं जैसे, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी भी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और 2 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
कंपनी ने यह आफर अपने दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर दी है। हालांकि अन्य वेब साइट पर भी इसकी
कीमत में कमी की गई है लेकिन सबसे कम शाप क्जूल पर उपलब्ध है।
फ्लिपकार्ट डाट काम (flipkart.com) पर यह डिवायस 33,914 रुपए में उपलब्ध है जबकि स्नैपडिल (snapdeal.com) से इसे 33,299 रुपए में लिया जा सकता है। इस बजट में यह फोन बहुत ही शाानदार है। फोन में जहां 13.0 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा है। वहीं दूसरी ओर एयरजेस्चर का अच्छा प्रयोग देखने को मिलता है।
फोन का आक्टाकोर प्रोसेसर बेहतर परफार्मेंस का अहसास कराता है। एस4 में 5.0 इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले है जो बहुत ही शानदार है। भारत में इसे लगभग 42,000 रुपए में लांच किया गया था।
कनेक्टिविटी के लिए भी इसमें लगभग सभी विकल्प मौजूद हैं जैसे, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी भी है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16 जीबी है और 2 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है।
Comments
Post a Comment