ऑनलाइन पेमेंट सॉल्यूशन कंपनी पेयू इंडिया (Payu India) ने अब अपना पेमेंट लिंक बदलकर पेयूपैसा (Payupaisa) से पेयूमनी (Payumoney) कर दिया है।
इस बदलाव के बारे में कंपनी का कहना है कि वेबसाइट की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और इसे अंतर्राष्ट्रिय स्तर तक पहुंचाने के लिए यह जरूरी है। पैसा भारतीय करंसी को दर्शाता है किंतु मनी के अंतर्गत सभी करंसी को महत्व मिलता है।
इस लिंक का केवल नाम बदला गया है बाकी अकाउंट डिटेल और ट्रांजेक्शन (Transaction) इत्यादि की प्रक्रिया पहले जैसी ही हैं इसमें किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पेयूमनी की शुरूआत अक्टुबर 2011 में की गई थी जिसके द्वारा बेहतर व विश्वसनीय ऑनलाइन पेमेंट (Online payment) की सुविधा उपलब्ध् कराई जाती है।
ऑनलाइन उपयोग की जाने वाली किसी भी प्रकार की सुविधा के लिए पेयूमनी द्वारा आसानी से पेमेंट की जा सकती है।
Comments
Post a Comment