भारतीय संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने चैंपियन कंप्यूटर (Champion computers) के साथ मिलकर दो बजट एंडरॉयड फोन बाजार में लॉन्च किए हैं।
बीएसएनएल चैंपियन स्मार्टफोन एसएम 3512 (SM 3512) और एसएम 3513 (SM 3513) के नाम से लॉन्च हुए इन स्मार्टफोंस को कम बजट के एंडरॉयड फोन के रूप में भारतीय उपभोक्तओं के लिए पेश किया गया है।
बीएसएनएल चैंपियन स्मार्टफोन एसएम 3512 की कीमत 3,225 रुपए हैं वहीं एसएम 3513 3जी के साथ 4,499 रुपए में बाजार में उपलब्ध् होगा।
इससे पहले भी कंपनी ने चैंपियन के साथ मिलकर कम बजट के फीचर्स फोन बाजार में उतारे थे। अब एसएम 3512 और एसएम 3513 के साथ कंपनी ने एंडरॉयड के क्षेत्र में भी कदम रख दिया है।
दोनों ही फोंस के फीचर्स लगभग मिलते जुलते हैं केवल फर्क इतना है एसएम 3513 में 3जी नेटवर्क का उपयोग किया जा सकता है।
एसएम 3512 और एसएम 3513 दोनों फोन डुअल कोर प्रोसेसर के साथ एंडरॉयड 4.2.2 जेलीबीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं।
दोनों ही फोन 3.5 इंच की स्क्रीन के साथ डुअल सिम सपोर्ट करते हैं इसके अलावा इनमें 3.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा के अलावा 1330 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी ऑपशन के तौर पर ब्लूटूथ और वाई फाई की भी सुविधा दी गई है।
Comments
Post a Comment