ऑलम्पस (Olympus) ने पिछले साल दो प्रीमियम सीरीज के कैमरा लॉन्च किए थे, और अब कंपनी ने अपने पोर्टफोलियों में तीन कैमरे और दो लैंस शामिल किए हैं।
नई तकनीकी के साथ लॉन्च किए गए इन कैमरे व लैंस के द्वारा कंपनी का उद्देश्य बेहतर तकनीक के साथ उपभोक्ता तक पहुंचना तथा भारतीय उपभोक्ताओं में मजबूत विश्वास व पकड़ बनाना है।
लॉन्च किया गया कैमरा ओएम-डी ई-एम10 ओएम-डी(OM-D E-M10 ) सीरीज का कैमरा है तथा इसमें 16.0 मैगापिक्सल एमओएस (MOS) सेंसर के साथ बेहतर ईमेज क्वालिटी के लिए हाई रेंज प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
आकार में छोटा होने के कारण इसे संभालना भी आसान है वहीं इसमें मिररलैस इंटररिर्चाजेबल लैंस दिया गया है। इसकी कीमत 53,990 रुपए है।
इसके अतिरिक्त दो अन्य कैमरे स्टायलश एसपी-100 (Stylus SP-100) की कीमत 26,990 रुपए है तथा यह सुपर जूम लैंस पर आधारित है वहीं स्टायलश टीजी-850 (Stylus TG-850) को एलसीडी के साथ टफ सीरीज कैमरे के रूप में उतारा गया है और इसकी कीमत 19,990 रुपए है।
साथ ही एम जूयिक सीरीज में दो नए लैंसस भी लॉन्च किए गए हैं। इनमें एम जूयिक डिजिटल ईडी 14-42 एमएम एपफ3.5-5.6 ईजी (M.ZUIKO DIGITAL ED 14-42mm F3.5-5.6 EZ) पेनकेक जूम लैंस का उपयोग किया गया है।
वहीं एम जूयिक डिजिटल 25एमएम एफ (M.ZUIKO DIGITAL 25mm F1.8) 1.8 उच्च ईमेज क्वालिटी व हल्के वजन के साथ उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment