इसमें एक एचपी स्लैट6 6 इंच का फैबलेट है जबकि दूसरा टैबलेट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। हालांकि कंपनी ने दोनों डिवाइस को टैबलेट ही बताया है।
एचपी स्लैट 6 (HP Slate 6) और एचपी स्लैट 7 (HP Slate 7) के नाम से लॉन्च किए गए यह टैबलेट क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित हैं।
कंपनी ने अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है वहीं उम्मीद है कि दोनों ही टैबलेट अगले महीने तक बाजार में उपलब्ध् हो जाएंगे।
कंपनी का कहना है कि दोनों ही टैबलेट उच्च क्वालिटी के साथ उपभोक्ताओं को बेहतर परफोमेंस देने में सक्षम है।
साथ ही मैमोरी की बात करें तो 16 जीबी इंटरनल मैमोरी के अलावा सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड भी उपयोग किया जा सकता है।
एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित एचपी स्लैट 6 और एचपी स्लैट 7 में खास बात यह है कि यह वॉयस कनेक्टिविटी के अलावा डुअल सिम के साथ ही 3जी सपोर्ट भी करते हैं।
जहां टैबलेट में बेहतर तरीके से सोशल साइट का उपयोग किया जा सकता है वहीं मूवी व गेम के अलावा अन्य एप्लिकेशंस का भी मजा लिया जा सकता है।
इसमें दिए गए एप्लिकेशंस के द्वारा उपभोक्ता इसे निजी जीवन के अलावा अपने प्रोफेशनल कार्य के लिए भी उपयोग कर सकता है।
कंपनी द्वारा लॉन्च किए टैबलेट में हाई डेफिनेशन स्क्रीन है जबकि फोटोग्राफी के लिए रियर कैमरा के अलावा वीडियो चैटिंग के लिए सेकेंडरी कैमरा मौजूद है।
Comments
Post a Comment